Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग फेस्टिव ऑफर: Galaxy J के इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Tue, 30 Oct 2018 07:36 AM (IST)

    कंपनी ने Galaxy J2 (2018), Galaxy J2 Core, Galaxy J4, और Galaxy J6 की कीमत को कम कर दिया है

    सैमसंग फेस्टिव ऑफर: Galaxy J के इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। फेस्टिव सीजन में सिर्फ ई-कॉमर्स कंपनियां ही ऑफर्स उपलब्ध नहीं करा रही हैं। बल्कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी कई आकर्षक ऑफर्स दे रही हैं। नोकिया के बाद अब सैमसंग ने भी अपने 4 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। कंपनी ने Galaxy J2 (2018), Galaxy J2 Core, Galaxy J4, और Galaxy J6 की कीमत को कम कर दिया है। इस बात की जानकारी मुंबई के मशहूर रिटेलर महेश टेलिकॉम ने दी है। आपको बता दें कि यह ऑफर 15 नवंबर तक ही वैध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें कितने सस्ते हुए सैमसंग स्मार्टफोन:

    Galaxy J2 Core को 6,190 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसे 200 रुपये की कटौती के साथ 5,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, फ्लिपकार्ट पर इसे 6,190 में खरीदा जा सकता है।

    Galaxy J2 2018 की कीमत 8,190 रुपये है। इसे 1,200 रुपये की कटौती के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसे फेस्टिव ऑफर के दौरान 6,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Galaxy J4 के 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसे 1,740 रुपये की कटौती के साथ 8,250 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

    Galaxy J6 के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,000 रुपये की कटौती के साथ 11,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी लॉन्च कीमत 12,490 रुपये है।

    नोकिया के स्मार्टफोन्स की भी कीमत हुई कम:

    नोकिया के एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स की कीमत को 1,000 रुपये से 1,500 रुपये तक कम किया गया है। वहीं, नोकिया के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की कीमत को 13,000 रुपये कम किया गया है।

    Nokia 3.1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये के बजाय 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत को 1,000 रुपये कम किया गया है।

    Nokia 5.1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,500 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। इस फोन को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Nokia 6.1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 1,500 और 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। 3 जीबी रैम वेरिएंट को 13,499 रुपये में और 4 जीबी रैम वेरिएंट को 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Nokia 8 Sirocco की कीमत को 13,000 रुपये कम किया गया है। इसे 49,999 रुपये में खरीदा गया था। इसे अब 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    सैमसंग 2019 में पेश करेगा मुड़ने वाला 5G स्मार्टफोन, Galaxy S10 भी करेगा लॉन्च

    OnePlus 6T आज होगा लॉन्च, यहां देख पाएंगे Live Stream

    4000 रु से कम में एंड्रॉइड Oreo के साथ लॉन्च हुआ माइक्रोमैक्स Spark Go, इस फोन से होगी टक्कर

    comedy show banner
    comedy show banner