Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung के फोल्डेबल में पहली बार मिल सकता है ये पावरफुल चिपसेट, आ रहे चार नए डिवाइस

    Updated: Thu, 22 May 2025 01:00 PM (IST)

    सैमसंग इस साल फोल्डेबल गैलेक्सी Z सीरीज के लिए कुछ खास करने वाला है। इस सीरीज में गैलेक्सी Z फोल्ड 7 गैलेक्सी Z फ्लिप 7 एक ट्रिपल फोल्डेबल और फ्लिप का FE एडिशन पेश किए जा सकते हैं। लीक से पता चलता है कि गैलेक्सी Z फ्लिप 7 में Exynos चिपसेट हो सकता है जो सैमसंग फोल्डेबल में पहली बार होगा।

    Hero Image
    Samsung के फोल्डेबल में पहली बार मिल सकता है ये पावरफुल चिपसेट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में अपनी नई गैलेक्सी S25 फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च की थी, जिसके तहत पहले तीन नए डिवाइस लॉन्च किए गए। इस इवेंट के दौरान एक सबसे पतले डिवाइस को भी टीज किया गया। हाल ही में कंपनी ने इसे भी Galaxy S25 Edge के नाम से पेश किया। वहीं, अब कंपनी फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च करने जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह साल आने वाली फोल्डेबल गैलेक्सी Z सीरीज के लिए बहुत खास होने वाला है, क्योंकि इस बार ज्यादा डिवाइस लॉन्च होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज में चार डिवाइस गैलेक्सी Z फोल्ड 7, गैलेक्सी Z फ्लिप 7, एक ट्रिपल फोल्डेबल और फ्लिप का FE एडिशन पेश किया जा सकता है। हालांकि ऐसा पहली बार हो रहा है, लेकिन एक नई लीक से पता चलता है कि गैलेक्सी Z फ्लिप 7 में Exynos चिपसेट भी हो सकता है, जो सैमसंग फोल्डेबल में पहली बार होगा। लीक्स में सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्लिप और फोल्ड दोनों मॉडल इस बार स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के बजाय Exynos चिपसेट से लैस हो सकते हैं।

    Samsung Galaxy Z Flip 7 में ये खास चिपसेट

    Samsung Galaxy Z Flip 7 में इस बार Exynos 2500 चिपसेट देखने को मिल सकता है, जो सैमसंग का पहला स्मार्टफोन प्रोसेसर है जो अपनी खुद की 2nd GEN 3nm पर बनाया गया है। पूरी तरह से इन-हाउस तैयार इस चिप से पावर और एनर्जी एफिशिएंसी दोनों में बेहतर होने की उम्मीद है। इसमें 10-कोर CPU और Xclipse 950 GPU है, जो AMD के RDNA 3.5 ग्राफिक्स आर्किटेक्चर पर बेस्ड है।

    यह चिपसेट न केवल रेगुलर स्मार्टफोन के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है, बल्कि हाई-एंड मोबाइल गेमिंग जैसे टास्क भी आसानी से संभाल सकता है। यह प्रोसेसर क्वालकॉम के टॉप-टियर स्नैपड्रैगन 8 एलीट को टक्कर दे सकता है।

    यहां नहीं मिलेगा Exynos चिपसेट

    दिलचस्प बात यह है कि सैमसंग ने अभी तक इन डिटेल्स को कंफर्म नहीं किया है, लेकिन सैम मोबाइल का दावा है कि उसके इंटरनल सोर्सेज ने वेरीफाई किया है कि भारत और दक्षिण कोरिया जैसे देशों को Z Flip 7 का Exynos प्रोसेसर वाला डिवाइस होगा। हालांकि, ऐसा लगता है कि अन्य मार्केट जैसे United States, China और Canada को स्नैपड्रैगन से लैस मॉडल मिलते रहेंगे।  

    यह भी पढ़ें: Samsung ला रहा है एक और जबरदस्त 5G स्मार्टफोन, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स!