Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung ला रहा है एक और जबरदस्त 5G स्मार्टफोन, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स!

    सैमसंग जल्द ही भारत में गैलेक्सी M36 लॉन्च कर सकता है जो कंपनी की ऑफिशियल सपोर्ट साइट पर देखा गया है। मॉडल नंबर SM-M366B/DS से इसकी पुष्टि हुई है। अफवाह है कि इसमें Exynos 1380 चिपसेट 6GB रैम और Android 15 होगा। इसे BIS और ब्लूटूथ SIG द्वारा प्रमाणित किया गया है। यह गैलेक्सी A36 का अपग्रेड हो सकता है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Mon, 19 May 2025 10:39 AM (IST)
    Hero Image
    Samsung ला रहा है एक और जबरदस्त 5G स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में अपना सबसे पतला स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च किया है, जो इस वक्त काफी ज्यादा चर्चा में है। अब ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही भारत में एक और नया गैलेक्सी डिवाइस लॉन्च करने जा रही है जिसे गैलेक्सी M36 के नाम से पेश किया जा सकता है। हाल ही में यह स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल सपोर्ट साइट पर स्पॉट हुआ है। लिस्टिंग से फोन के स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चलता है, लेकिन इसके मॉडल नंबर SM-M366B/DS की पुष्टि हो गई है और संकेत मिलता है कि आने वाले हफ्तों में यह डिवाइस लॉन्च हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलेगा सैमसंग का प्रोसेसर

    यह पहली बार नहीं है जब गैलेक्सी M36 ऑनलाइन सामने आया है। अप्रैल में भी डिवाइस को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था, जिसमें खुलासा हुआ था कि यह सैमसंग के इन-हाउस Exynos 1380 चिपसेट से लैस हो सकता है। यह गैलेक्सी A36 का अपग्रेड हो सकता है, जिसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 है। 

    गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चलता है डिवाइस में 6GB रैम और Android 15 मिल सकता है, जिसके ऊपर सैमसंग की One UI 7 स्किन होने की उम्मीद है। फोन ने सिंगल-कोर में 1,004 और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस टेस्ट में 2,886 स्कोर किया, जो इसकी प्रोसेसिंग पावर की झलक दिखाता है। गैलेक्सी M36 को भारत के BIS और ब्लूटूथ SIG द्वारा भी प्रमाणित किया गया है।

    गैलेक्सी M36 के फीचर्स  

    फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी M36 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर देखने को मिल सकता है।

    आगे की तरफ डिवाइस में 12-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा हो सकता है। स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो डिवाइस में 128GB और 256GB शामिल हो सकती है जिसमें टॉप वेरिएंट 12GB तक रैम ऑफर कर सकता है। यह भी एक 5G स्मार्टफोन होने वाला है।

    कितनी हो सकती है गैलेक्सी M36 कीमत

    गैलेक्सी M-सीरीज को आम तौर पर ऑनलाइन-फर्स्ट ऑफरिंग के तौर पर लॉन्च किया जाता है और M36 भी Amazon India पर एक्सक्लूसिव रिलीज के साथ इसी तरह लॉन्च हो सकता है। कीमत की बात करें तो M35 की भारत में 19,999 रुपये में घोषणा की गई थी। जबकि इस बार M36 थोड़ा महंगा यानी 25 हजार रुपये के प्राइस सेगमेंट में आ सकता है। हालांकि लॉन्च ऑफर के साथ फोन की प्राइस कम हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge के आते ही और सस्ता हुआ Galaxy S24 Ultra, यहां मिल रही है बेस्ट Deal!