आज लॉन्च होगी Samsung Galaxy S25 सीरीज, AI फीचर्स के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
Samsung Galaxy S25 सीरीज आज लॉन्च होगी। इसके लिए होने वाले अनपैक्ड इवेंट में तीन मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। जिनके बारे में पहले से ही कई डिटेल सामने आ चुकी है। सीरीज को एआई और तमाम अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। अपकमिंग सीरीज में क्या देखने को मिल सकता है। यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung आज 22 जनवरी को Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra को लॉन्च किया जाएगा। इसमें एकदम नए स्लिम मॉडल को भी लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इवेंट में क्या-क्या खास होने वाला है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल।
Galaxy S25 सीरीज का लॉन्च आज
गैलेक्सी एस25 सीरीज के सभी मॉडलों में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होने की उम्मीद है। इनमें लेटेस्ट गैलेक्सी AI फीचर शामिल होंगे। लॉन्च से पहले कई रिपोर्ट सामने आई हैं, जिससे फोन के बारे में कई तरह की जानकारी मिली है। सीरीज के लिए होने वाले 'अनपैक्ड इवेंट' को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकेगा। इसकी टाइमिंग रात 11:30 बजे है।
गैलेक्सी S25 सीरीज एक्सपेक्टेड स्पेक्स
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा कई सालों की तरह टॉप-एंड फ्लैगशिप होगा। फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ 6.8 या 6.9 इंच का एमोलेड QHD+ पैनल होने की उम्मीद है। फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप होने की संभावना है। इसमें 200MP का मेन वाइड कैमरा, 50MP का 5x टेलीफोटो लेंस, 3x टेलीफोटो लेंस और एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा।
बेसलाइन गैलेक्सी S25 और S25 प्लस की बात करें तो इन मॉडल में भी स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ 12GB रैम होने की उम्मीद है। स्टैंडर्ड S25 में 6.2 इंच का छोटा डिस्प्ले हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Unpacked इवेंट में Galaxy S25 Slim भी हो सकता है लॉन्च, सिर्फ इन देशों में होगी एंट्री
वेनिला S25 मॉडल का डिजाइन काफी हद तक एक जैसा ही रहने की उम्मीद है। हालांकि, S25 अल्ट्रा में थोड़ा-सा बदलाव हो सकता है। S25 अल्ट्रा में भी टाइटेनियम को इसके मुख्य मटेरियल के रूप में बनाए रखने की उम्मीद है, जिसमें आगे और पीछे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है।
कितनी हो सकती है कीमत?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टैंडर्ड गैलेक्सी S25 की कीमत बेस मॉडल के लिए 84,999 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है। 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये हो सकती है। पिछले साल सैमसंग गैलेक्सी S24 की शुरुआती कीमत 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 74,999 रुपये थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।