Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S24 Ultra की घटी कीमत, Galaxy S25 आने से पहले बचत का अच्छा मौका

    सैमसंग 22 जनवरी को Galaxy S25 लाइनअप को लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है। लेकिन उससे पहले अमेजन पर एक साल पुराने Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत में अच्छी कटौती हुई है। जिससे फोन काफी कम दाम में बिक्री के मौजूद है। इस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहे हैं। इसमें 5000 mAh बैटरी समेत पावरफुल प्रोसेसर जैसी खूबियां दी गई हैं।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 20 Jan 2025 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    सैमसंग गैलेक्सी S24 Ultra को Amazon पर कम दाम में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग अपने गैलेक्सी S25 लाइनअप को लॉन्च करने से बस एक दिन दूर है। सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज में S25, S25+, S25 Ultra और शायद एक नया मॉडल S25 Slim भी शामिल हो सकता है। सीरीज को कंपनी तमाम अपग्रेड्स फीचर्स के साथ लेकर आ रही है। लॉन्च से पहले इसके बारे में तगड़ा बज क्रिएट हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया लाइनअप लॉन्च होने से पहले सैमसंग गैलेक्सी S24 Ultra को Amazon पर कम दाम में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। ऐसे में अगर आप फ्लैगशिप फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह मौका खास हो सकता है। आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

    मिल रही है शानदार डील

    सैमसंग गैलेक्सी S24 Ultra को भारत में 1,34,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन फिलहाल यह सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर 1,21,999 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि, अमेजन इससे भी बेहतर डील दे रहा है, जिससे सैमसंग गैलेक्सी S24 Ultra 95,000 रुपये से कम में मिल रहा है। यह हाई-एंड स्मार्टफोन अमेजन पर 99,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा, आपको कई बैंक डिस्काउंट भी मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप चेकआउट करते समय कर सकते हैं।

    बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स

    अगर आपके पास HDFC क्रेडिट कार्ड है, तो EMI ट्रांजैक्शन पर 5000 रुपये की छूट मिल सकती है।

    इस हिसाब से सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का बेस वेरिएंट आपको सिर्फ 94,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा, अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है जिसे आप बदल सकते हैं, तो डील और भी बेहतर हो जाती है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

    सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन

    सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 6.8 इंच का QHD+ एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। यह हाई-एंड स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है। इसमें लाइव ट्रांसलेट, सर्किल टू सर्च और नोट असिस्ट जैसे गैलेक्सी AI फीचर भी दिए गए हैं।

    कैमरे की बात करें तो, यह गैलेक्सी S24 अल्ट्रा क्वाड-कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 200MP का मेन सेंसर, 5x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10MP का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें पावर के लिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Nothing Phone 3 का लॉन्च जल्द, मिलेगा iPhone जैसा एक्शन बटन; जानिए कितनी रहेगी कीमत?