Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unpacked इवेंट में Galaxy S25 Slim भी हो सकता है लॉन्च, सिर्फ इन देशों में होगी एंट्री

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 11:55 AM (IST)

    Samsung Galaxy S25 Slim को कुछ चुनिंदा देशों में ही लॉन्च किए जाने की खबर है। Unpacked इवेंट में कंपनी इस फोन को लॉन्च कर सकती है। जिन देशों में स्लिम मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। उनमें यूएस और कनाडा का नाम शामिल नहीं है। हालांकि लिस्ट में भारत का नाम शामिल है। फोन के बारे में ज्यादा जानकारी अनपैक्ड इवेंट में मिलेगी।

    Hero Image
    अनपैक्ड इवेंट में Samsung Galaxy S25 Slim भी हो सकता है लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 22 जनवरी को 'गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट' में सैमसंग अपनी Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज में कंपनी ‘Galaxy S25 Slim’ मॉडल भी लॉन्च कर सकती है। इवेंट में स्लिम मॉडल को पेश करने के बाद मई के लास्ट तक इसे बिक्री के लिए अवेलेबल करवाया जाएगा। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्लिम मॉडल को कुछ चुनिंदा देशों में ही लॉन्च किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन देशों में लॉन्च होगा Galaxy S25 Slim

    Galaxy S25 Slim मॉडल को केवल 39 देशों में लॉन्च किया जाएगा। दिलचस्प है कि इस लिस्ट में अमेरिका और यू.एस का नाम शामिल नहीं है। भारतीय यूजर्स के लिए अच्छी चीज है कि इसे यहां भी लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। जिन मार्केट में इसे लॉन्च किए जाने खबरें हैं, उनमें ऑस्ट्रेलिया, क्रोटिया, इजिप्ट, फ्रांस, कजाकिस्तान, फिलिफिंस, सिंगापुर, थाईलैंड, यूके और वियतनाम जैसे देश शामिल हैं।

    स्लिम होगा स्मार्टफोन

    रिपोर्ट में Galaxy S25 Slim की उपलब्धता के बारे में कोई अन्य डिटेल नहीं दी गई है। लेकिन इसके बारे में Unpacked इवेंट में ज्यादा जानकारी मिलेगी।

    जैसा कि नाम से पता चलता है कि Galaxy S25 ‘Slim’ पतले फॉर्म फैक्टर में आएगा। इसमें 6.7 इंच या 6.8 इंच का डिस्प्ले होने की अफवाह है, जो S25+ में भी होने की उम्मीद है।

    स्मार्टफोन में 200MP का सैमसंग ISOCELL HP5 प्राइमरी कैमरा, 50MP का ISOCELL JN5 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3.5x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का टेलीफोटो लेंस हो सकता है।

    स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ Snapdragon 8 Elite चिपसेट होने की संभावना है। यह फोन Android 15 बेस्ड One UI 7 पर चलेगा।

    Galaxy S25 सीरीज (एक्सपेक्टेशन)

    भारत में Galaxy S25 सीरीज के लिए पहले ही प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। मेगा-इवेंट में गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। इसमें गैलेक्सी S24 सीरीज की तुलना में तमाम अपग्रेड दिए जाएंगे। खासकर AI और कैमरा परफॉर्मेंस के लिहाज से सीरीज काफी बेहतर होने वाली है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टैंडर्ड गैलेक्सी S25 की कीमत बेस मॉडल के लिए 84,999 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है। 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये हो सकती है। पिछले साल सैमसंग गैलेक्सी S24 की शुरुआती कीमत 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 74,999 रुपये थी।

    यह भी पढ़ें- Samsung ला रहा सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर