Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung ला रहा सस्ता 5G स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 11:10 AM (IST)

    Samsung Galaxy A36 5G को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले फोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर लिस्ट किया गया है। जहां इसके स्पेसिफिकेशन की डिटेल देखने को मिली है। फोन को पिछले साल लॉन्च किए गए गैलेक्सी A35 5G के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। इसमें क्या स्पेक्स मिलेंगे। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy A36 5G

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग भारतीय मार्केट के लिए एक नए अफोर्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। कंपनी गैलेक्सी A35 5G के सक्सेसर के तौर पर गैलेक्सी A36 5G जल्द ही लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। गैलेक्सी A35 5G मार्च 2024 में भारतीय बाजार में आया था। इसलिए कहा जा सकता है कि गैलेक्सी A36 को भी इसी टाइमलाइन के आसपास लॉन्च किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले इसे कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर लिस्ट किया जा चुका है। सैमसंग गैलेक्सी A36 5G को हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) प्लेटफॉर्म पर देखा गया है और इसका मतलब है कि इसका लॉन्च जल्द ही होने वाला है। गैलेक्सी A36 5G के मार्च 2025 में ही लॉन्च होने की संभावना है।

    सैमसंग गैलेक्सी A36 5G स्पेक्स (एक्सपेक्टेड)

    सैमसंग गैलेक्सी A36 5G को BIS प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया गया है। इसे SM-A366E/DS मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इसमें DS का मतलब डुअल सिम सपोर्ट से हो सकता है।

    गैलेक्सी A36 5G में डिजाइन के लिहाज से ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। इसमें भी वही ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जो पुराने गैलेक्सी M35 में मिलता है। इसमें पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी सेंसर हो सकता है। सेल्फी के लिए 12MP का सेंसर होने वाला है।

    डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 SoC या स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 SoC हो सकता है। यह संभवतः Android 15 बेस्ड One UI 7 पर चलेगा। सैमसंग गैलेक्सी A36 5G संभवतः एक मिड-रेंज फोन होगा और इसी प्राइस सेगमेंट में OnePlus, Xiaomi, Vivo, OPPO, Nothing और Realme के डिवाइस को टक्कर देगा।

    22 जनवरी को लॉन्च होगी S25 सीरीज

    सैमसंग 22 जनवरी को होने वाले अनपैक्ड इवेंट में अपनी गैलेक्सी S25 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। भारत में इसके लिए पहले ही प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। मेगा-इवेंट में गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। इसमें गैलेक्सी S24 सीरीज की तुलना में तमाम अपग्रेड दिए जाएंगे। खासकर एआई और कैमरा परफॉर्मेंस के लिहाज से सीरीज काफी बेहतर होने वाली है। 

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टैंडर्ड गैलेक्सी S25 की कीमत बेस मॉडल के लिए 84,999 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है। 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये हो सकती है। पिछले साल सैमसंग गैलेक्सी S24 की शुरुआती कीमत 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 74,999 रुपये थी।

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत आई सामने, इतने दाम में होगी लॉन्च