Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S23 सीरीज आज होने जा रही है लॉन्च, जानिए कौन से फीचर्स मिल सकते हैं फोन में

    By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth Sardana
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 07:48 PM (IST)

    Samsung Galaxy S23 हर गैजट लवर इस समय Samsung Galaxy S23 सीरीज के नए स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतज़ार कर रहा है। कंपनी आज रात साढ़े 11 बजे अपना नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। (PC- Jagran English)

    Hero Image
    Samsung Galaxy S23 Photo credit- Jagran English

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज 1 फरवरी के दिन का इंतज़ार वित्त बजट के लिए तो सभी को था। लेकिन टेक्नोलॉजी की दुनिया के दीवाने तो बस Samsung Galaxy S23 सीरीज के लॉन्च का इंतज़ार कर रहे हैं।   

    आज दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung आज गैलेक्सी अनपैक्ड इवैंट का आयोजन करने जा रहा है। कंपनी इस इवैंट में अपनी फ़्लैगशिप Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च करेगा। कोरोना काल के पिछले 3 साल में सैमसंग पहली बार किसी स्मार्टफोन को वास्तविक इवैंट में पेश करने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का मूल इवैंट सैन फ्रांसिस्को में आयोजित होगा। हालांकि भारत में भी सैमसंग बंगलुरु में इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम भारतीय समय के अनुसार रात 11.30 बजे से शुरू होगा।

    सैमसंग इस सीरीज से 3 नए फ़्लैगशिप स्मार्टफोन पेश कर सकती है। लेकिन इस फोन के लॉन्च से पहले ही 2 फीचर्स की पुष्टि भी हो गई है। हालांकि कंपनी ने अभी फोन के किसी भी फीचर की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उन फीचर्स को सैमसंग को प्रदान करने वाली कंपनियों ने खुले मंच से इसकी घोषणा कर दी है।

    Samsung Galaxy S23 सीरीज में मिलेंगे ये फीचर्स

    फोन की स्क्रीन के लिए गोरिल्ला ग्लास बनाने वाली कंपनी Corning पहले ही घोषणा कर चुकी है कि Samsung Galaxy S23 सीरीज के सभी स्मार्टफोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से लेस होगी। Corning ने पिछले साल नवंबर में ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 को पेश किया था।

    कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 में बेहतर ड्रॉप रेसिस्टेंस के साथ स्क्रैच रेसिस्टेंस का फीचर भी मिलता है। कंपनी के अनुसार इस फीचर से लेस स्मार्टफोन अगर कंक्रीट पर भी गिर जाये तो ज्यादा से ज्यादा उसकी स्क्रीन पर स्क्रैच ही आ सकते हैं, लेकिन फोन को कुछ नहीं होगा।

    Samsung Galaxy S23 के प्रोसेसर की भी हो चुकी है पुष्टि

    प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी Qualcomm भी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि Samsung Galaxy S23 सीरीज में क्वालकॉम कंपनी का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लगा होगा। सैमसंग अपनी नयी Galaxy S23 सीरीज के स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर लगा सकती है।

    Samsung Galaxy S23 में मिल सकते हैं ये फीचर्स

    मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये पता चल है कि इस सीरीज के स्मार्टफोन के टॉप अल्ट्रा मॉडल में 200 MP का मेन बैक कैमरा लगा हो सकता है। तो वहीं फ़ोन के बेस S23 मॉडल में 50 MP का कैमरा ही बरकरार रह सकता है। इसके साथ ही फोन के बेस मॉडल में 8 GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है तो वहीं टॉप मॉडल में 8 GB रैम और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।

    कहाँ देखने को मिलेगा

    आप घर बैठे इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।  

    यह भी पढ़ें- Tech Sector Budget 2023: Smartphone पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या की घोषणाएं, जानिए सभी के बारे में