नई दिल्ली, टेक डेस्क। Technology Sector Budget 2023-24: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में स्मार्टफोन के लिए विशेष घोषणा की है। इन घोषणाओं से स्मार्टफोन कंपनियों के साथ ग्राहकों को भी फायदा मिलेगा। इन घोषणों को देख इतना जरूर कहा जा सकता है ग्राहकों को स्मार्टफोन अब पहले से सस्ते मिल सकते हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि देश में मोबाइल फोन का निर्माण बड़ा है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2015 में जहां हैंडसेट का उत्पादन 5.8 करोड़ यूनिट था, वो अब बढ़कर वित्त वर्ष में 31 करोड़ यूनिट हो गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि इससे पूरे वित्त वर्ष में कुल 2.75 लाख करोड़ रुपये की कीमत के स्मार्टफोन का निर्माण हुआ।
स्मार्टफोन के लिए क्या क्या घोषणाएँ हुई
निर्मला सीतारमण ने इस वर्ष का बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि सरकार स्मार्टफोन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी पर राहत देगी। वित्त मंत्री ने यह भी ऐलान किया कि सरकार स्मार्टफोन में लगने वाले कैमरा लेंस और बैटरी जैसे कुछ अन्य हिस्सों पर भी सीमा शुल्क में राहत देगी। इसके अलावा वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि लिथियम आइरन सेल्स में भी अगले साल तक छूट जारी रहेगी।
इन सब घोषणाओं के बाद कहा जा सकता है कि ग्राहकों को इस वर्ष पहले से भी कम कीमत में स्मार्टफोन मिल सकते हैं। जाहिर है इस घोषणा के बाद स्मार्टफोन कंपनी के साथ यूजर्स भी खुश रहेंगे।
इसके साथ ही सरकार का मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया मिशन भी अपनी कामयाबी के सफर पर और आगे बढ़ता जाएगा। नयी घोषणाओं से आकर्षित होकर विदेशी स्मार्टफोन कंपनियाँ भारत में अपना निवेश और बढ़ा सकती है। तो वहीं देसी कंपनियाँ भी बजट से खुश होकर स्मार्टफोन के बाज़ार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकती है जिससे सरकार का आत्मनिर्भर भारत का अभियान भी और आगे बढ़ेगा।
TV पर भी की घोषणा
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने बजट में टीवी पर भी 2.5 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है। इससे स्मार्टफोन के साथ ग्राहकों को महंगे टीवी भी अब पहले के मुकाबले कम कीमत में मिल सकेंगे।