Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले साल लॉन्च होगी Samsung Galaxy S23 सीरीज, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, देखें क्या होगा खास

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 10 Dec 2022 01:28 PM (IST)

    Samsung आने वाले साल में अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S23 को लॉन्च कर सकता है। बताया जा रहा है कि इसे साल की शुरूआत में ही पेश किया जाएगा। इस सीरीज में Samsung galaxy S23 Samsung galaxy S23 ultra और Galaxy S23 Plus शामिल हैं।

    Hero Image
    Samsung to launch its new series Samsung galaxy S23 in 2023

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung अपने स्मार्टफोन की नई सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि ये सीरीज 2023 में लॉन्च होने वाली है, लेकिन इसे साल की शुरूआत में ही लॉन्च किया जाना है। अफवाहें है कि इसे फरवरी 2023 में रिलीज़ किया जाना है। लॉन्च के पहले ही इसको लेकर कई लीक सामने आई हैं। बता दें कि इस सीरीज के कुल तीन फोन्स- Samsung galaxy S23, Samsung galaxy S23 ultra और Galaxy S23 Plus शामिल हो सकते हैं। आइये जानते हैं कि इस बार इस सीरीज में क्या खास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैमरे में मिलेगा परफॉर्मेंस बुस्ट

    लीक में जानकारी मिली है कि कि गैलेक्सी S23 सीरीज़ के कैमरे में 25% परफॉर्मेंस बुस्ट मिलेगा। इस सीरीज के स्मार्टफोन में 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा ये फोन्स 120 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेंगे। आइये इनके फीचर्स के बारे में जानते हैं।

    यह भी पढ़ें - 2023 में आ रहे हैं Samsung के ये शानदार स्मार्टफोन, पहले से होंगे कितने अलग

    सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशंस

    इस सीरीज के फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और Exynos 2300 प्रोसेसर होंगे, जो क्षेत्र के हिसाव से पेश किए जाएंगे। केवल यूएस जैसे चुनिंदा बाजारों को ही स्नैपड्रैगन चिपसेट मिलेगा। इसके अलावा भारत अन्य देशों को Exynos 2300-प्रोसेसर के साथ आने वाली यूनिट दी जाएगी।

    फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी S23 में आपको 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। वहीं S23+ में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बड़ा 6.6-इंच FHD+ AMOLED पैनल होगा।

    दोनों में फ्लैट स्टाइल स्क्रीन होंगी। जबकि गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में कर्व्ड एमोलेड पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। जहां तक बैटरी का सवाल है, S23 में 3,700mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। बाकि दोनों डिवाइस के बैटरी की जानकारी नही है, लेकिन इन सभी में वायर्ड, वायरलेस और रिवर्स वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।

    यह भी पढ़ें - 2022 में बेहतरीन डिजाइन के साथ लॉन्च हुए कई स्मार्टफोन, लिस्ट में शामिल हैं ये मॉडल