Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइम कलर ऑप्शन में जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं खूबियां

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 05 May 2023 03:23 PM (IST)

    Samsung Galaxy S23 in Lime Shade Variant कंपनी बहुत जल्द Samsung Galaxy S23 फोन का नया लाइम कलर शेड बहुत जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कोई ऑफिसियल डेट के बारे में खुलासा नहीं किया है। (फाइल फोटो जागरण)

    Hero Image
    Samsung Galaxy S23 Gets a New Lime Shade in India know launching detail specifications and features

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने भारत में नए Galaxy S23 कलर के लॉन्च को टीज किया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह जल्द ही गैलेक्सी एस23 के लिए लाइम कलर ऑप्शन लाएगी। इस साल की शुरुआत में, सैमसंग ने वैनिला एस23 को फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लैवेंडर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल, नए लाइम कलर वेरिएंट की ऑफिशियल डेट के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। सैमसंग के टीजर से पता चलता है कि नया लाइम कलर बहुत जल्द भारत में उपलब्ध होगा। आइए भारत में सैमसंग गैलेक्सी S23 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और अन्य डिटेल पर नजर डालते हैं।

    इस नए कलर में लॉन्च होगा Samsung Galaxy S23

    सैमसंग गैलेक्सी S23 को भारत में जल्द ही एक मिड-साइकिल रिफ्रेश मिलेगा। कंपनी फोन को नए लाइम कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी। उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग नए कलर ऑप्शन को उसी प्राइस टैग के साथ लॉन्च करेगा जो फोन के अन्य कलर ऑप्शन से जुड़ा है। सैमसंग ने गैलेक्सी ए-सीरीज में लाइम कलर ऑप्शन के साथ काफी फोन लॉन्च किए हैं। 

    Samsung Galaxy S23 की स्पेसिफिकेशन्स

    गैलेक्सी S23 भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। फोन का बेस मॉडल 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 74,999 रुपये है। फोन का एक 256GB वैरिएंट भी है, जिसकी कीमत 79,999 रुपये है। गौर करने वाली बात है कि केवल 256GB वेरिएंट में ही UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है, जबकि 128GB वेरिएंट में UFS 3.1 स्टोरेज है। फोन अपने ग्लास और मेटल बिल्ड के साथ एक कॉम्पैक्ट और प्रीमियम इन-हैंड फील देता है। फोन में 6.1 इंच की डायनामिक AMOLED 2x डिस्प्ले है।

    Samsung Galaxy S23 के फीचर्स

    स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 10W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3900mAh की बैटरी है। बता दें, बॉक्स में आपको चार्जर नहीं मिलता है। गैलेक्सी S23 में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। F/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा है।

    फोन में 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है। 3x ऑप्टिकल जूम और OIS के सपोर्ट के साथ 10MP का टेलीफोटो कैमरा है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा है। यूजर्स फ्रंट और रियर कैमरों का इस्तेमाल करके 4K 60fps वीडियो शूट कर सकते हैं।