Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4000 रुपये से कम कीमत में घर लाएं Samsung का ये 80000 वाला प्रीमियम फोन, फीचर्स और डिजाइन हैं शानदार

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 12 Apr 2023 05:21 PM (IST)

    अगर आप प्रीमियम फोन खरीदना चाहते हैं और बजट को लेकर परेशान है तो आज हम एक ऐसा ऑफर लाए है। इसकी मदद से आप 80000 रुपये के फोन को बहुत ही कम कीमत में खरीद सकेंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Amazon giving huge discout on on Samsung galaxy S23

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने फरवरी में अपने लेटेस्ट प्रीमियम फोन Galaxy S23 को लॉन्च किया है। इस फोन को कपनी की फ्लैगशिप सीरीज का हिस्सा है, जिसमें दो अन्य फोन भी लॉन्च किए गए थे। इस फोन पर ई कॉमर्स साइट आपको भारी डिस्काउंट दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेसिक फीचर की बात करें तो इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, ट्रिपल कैमरा सेटअप और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

    Samsung Galaxy S23 की कीमत

    वैसे तो इस फोन की वास्तविक कीमत 95,999 रुपये रखी गई है लेकिन ई-कॉमर्स साइट ने इसे 17 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है। इसके बाद फोन की कीमत घटकर 79,999 रुपये हो जाती है यानी आपको पूरे 16000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी HDFC बैंक कार्ड पर 5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी दे रही है, जिसके बाद इस फोन की कीमत घटकर 74,999 रुपये रह जाएगी।

    अगर फिर भी आपको ये फोन मंहगा लग रहा है तो आप कंपनी द्वारा दिए गए EMI विकल्प का भी उपयोग कर सकते हैं। बता दें कि इस विकल्प में आपको इस प्रीमियम के लिए केवल 3822 रुपये देने पड़ेंगे।

    आप इस फोन को अमेजन पर खरीद सकते हैं। बता दें कि यह ऑफर लिमिटेड समय तक है तो अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो जल्दी करना होगा। अगर एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो हमें फिलहाल कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं दिख रहा है, लेकिन ये ऑफर आपके लोकेशन और फोन की स्थिति पर निर्भर करता है।

    Samsung Galaxy S23 के स्पेसिफिकेशंस

    सैमसंग गैलेक्सी S23 नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP + 12MP + 10MP कैमरा सेंसर हैं। इसमें 1750nits की पीक ब्राइटनेस के साथ एक ब्राइट डिस्प्ले दिया गया है। बता दें कि इसमें 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ 6.1 इंच का AMOLED है।