Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Galaxy S10+, Galaxy S10 और Galaxy S10e की कीमत में हुई ₹17,000 तक की कटौती

    अगर आप Galaxy S10+ Galaxy S10 और Galaxy S10e को खरीदने के इच्छुक हैं तो यह कटौती आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 12 Feb 2020 01:48 PM (IST)
    Galaxy S10+, Galaxy S10 और Galaxy S10e की कीमत में हुई ₹17,000 तक की कटौती

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने अपने Galaxy Unpacked 2020 में Galaxy S20 सीरीज से पर्दा उठाया है। इसके साथ ही Galaxy Z Flip और Galaxy Buds+ को भी मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने Galaxy S10 सीरीज की कीमतों में कटौती की भी घोषणा की है। यह कीमत कंपनी की वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दी गई है। ऐसे में अगर आप Galaxy S10+, Galaxy S10 और Galaxy S10e को खरीदने के इच्छुक हैं तो यह कटौती आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Galaxy S10 सीरीज की नई कीमत: Galaxy S10+ के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 79,000 (MRP) के बजाय 61,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 17,100 रुपये की कटौती की गई है। वहीं, Galaxy S10 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 71,000 रुपये (MRP) है जिसे 16,100 रुपये के डिस्काउंट के साथ 54,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Galaxy S10e की बात करें तो इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 55,900 रुपये (MRP) के बजाय 47,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 8,000 रुपये की कटौती की गई है। आपको बता दें कि फिलहाल इनके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को ही कम किया गया है।

    इन कलर वेरिएंट्स में खरीदें Galaxy S10 सीरीज: Galaxy S10+ को प्रीज्म व्हाइट, प्रीज्म ब्लैक, प्रीज्म ब्लू, सेरेमिक ब्लैक और सेरेमिक व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। Galaxy S10 को प्रीज्म ब्लैक, प्रीज्म ब्लू और प्रीज्म व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा Galaxy S10e को प्रीज्म ब्लैक और प्रीज्म व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।

    Galaxy S20 सीरीज हुई लॉन्च: Samsung ने सैन फ्रांसिसको में Galaxy S20 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने 3 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इनमें Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन्स शामिल हैं। इनमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं जैसे 5G और 108MP कैमरा आदि। इनके फीचर्स को डिटेल में पढ़ने के लिए आप इन लिंक्स पर क्लिक कर सकते हैं Samsung Galaxy S20, Samsung Galaxy S20 Plus, Samsung Galaxy S20 Ultra, Samsung Galaxy Z Flip, Samsung Galaxy Z Flip Thom Browne Edition, Samsung Galaxy Buds+