Move to Jagran APP

16GB रैम और 108MP कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S20 Ultra

Samsung Galaxy S20 Ultra को कॉस्मिक ब्लैक और कॉस्मिक ग्रे कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही 10x Hybrid Optic Zoom फीचर भी कंपनी ने इस फोन में दिया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Wed, 12 Feb 2020 02:28 AM (IST)Updated: Wed, 12 Feb 2020 09:04 AM (IST)
16GB रैम और 108MP कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S20 Ultra
16GB रैम और 108MP कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S20 Ultra

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy Unpacked Event में दक्षिण कोरिया की Samsung ने Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज का यह सबसे दमदार फोन है। इसे 108 मेगापिक्सल कैमर सेंसर के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा फोन को कॉस्मिक ब्लैक और कॉस्मिक ग्रे कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही 10x Hybrid Optic Zoom फीचर भी कंपनी ने इस फोन में दिया है।

loksabha election banner

Samsung Galaxy S20 Ultra के फीचर्स: फोन में 6.9 इंच का Infinity-O Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x3200 है। इसमें पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 511ppi है। फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही फोन में 12 जीबी और 16 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। ये भी LTE और 5G वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन भी एंड्रॉइड 10 पर काम करता है।

कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन का प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। यह OIS, PDAF फीचर के साथ आता है। वहीं, दूसरा 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/3.5 है। यह भी OIS, PDAF फीचर के साथ आता है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। चौथा डेप्थ विजन कैमरा है। यह 10x hybrid optical zoom और 100x तक अधिकतम सुपर रेजोल्यूशन जूम फीचर भी दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 40 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.2 है।

फोन में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर समेत फेस रिक्गनीशन फीचर भी उपलब्ध कराया गया है। फोन को IP68 सर्टिफाइड किया गया है। साथ ही 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। डॉल्बी एटमस साउंट सपोर्ट के साथ फोन में ड्यूल-बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5, एनएफसी, स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.