Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S20 Plus 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हुआ लॉन्च, जानें अन्य फीचर्स

    Samsung Galaxy S20 Plus को कंपनी के इवेंट में लॉन्च किया गया है। इसे कई खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है जिसमें 4500 एमएएच बैटरी शामिल है

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 12 Feb 2020 09:03 AM (IST)
    Samsung Galaxy S20 Plus 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हुआ लॉन्च, जानें अन्य फीचर्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy Unpacked Event में दक्षिण कोरिया की कंपनी ने Galaxy S20 सीरीज के तहत Galaxy S20+ भी लॉन्च किया है। इस फोन के काफी फीचर्स लगभग Samsung Galaxy S20 जैसे ही हैं। इसे भी 6 मार्च 2020 से उपलब्ध कराया जाएगा। इसे कॉसमिक ब्लैक, कॉसमिक ग्रे और क्लाउड ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को कई खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है जिसमें 4500 एमएएच बैटरी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S20 Plus के फीचर्स: इस फोन में 6.7 इंच का Infinity-O Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x3200 है। इसमें पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 525ppi है। फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन 7nm पर आधारित 2.8 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसका प्रोसेसर अलग-अलग मार्केट के हिसाब से अलग-अलग होगा। है। फोन में 8 जीबी और 12 जीबी (5G) की रैम दी गई है। इसमें 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी की स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है।

    फोन में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर समेत फेस रिक्गनीशन फीचर भी उपलब्ध कराया गया है। फोन को IP68 सर्टिफाइड किया गया है। साथ ही 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित है। यह One UI 2.1 पर काम करता है। यह ड्यूल हाईब्रिड सिम के साथ पेश किया गया है। डॉल्बी एटमस साउंट सपोर्ट के साथ फोन में ड्यूल-बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5, एनएफसी, स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    कैमरा सेगमेंट की बात करें तो यह एकदम Galaxy S20 जैसा है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जो वाइड-एंगल सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। यह सुपर स्पीड ड्यूल पिक्सल एएफ के साथ आता है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है जिसका f/2.2 है। तीसरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है। यह PDAF और OIS फीचर के साथ आता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में 10 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इसका अपर्चर f/2.2 है।