Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy M30 और Galaxy M20 की फ्लैश सेल शुरू, कीमत ₹14,990 से शुरू

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Tue, 21 May 2019 11:49 AM (IST)

    Samsung Galaxy M30 और Galaxy M20 स्मार्टफोन्स को Amazon India और Samsung Online Shop पर फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जाएगा

    Samsung Galaxy M30 और Galaxy M20 की फ्लैश सेल शुरू, कीमत ₹14,990 से शुरू

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Samsung Galaxy M30 और Galaxy M20 स्मार्टफोन्स को खरीदने का आज अच्छा मौका है। इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India और Samsung Online Shop से खरीदा जा सकता है। इनकी कीमत 10,990 रुपये से शुरू होती है। अगर आप यह फोन खरीदना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जाकर पहले से सारी डिटेल्स फिल कर लें जिससे आप जल्दी चेकआउट कर पाएंगे। इस फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 5000 एमएएच की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy M30 और M20 की कीमत: फोन को 2 वेरिएंट में पेश किया गया था। इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 14,990 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जो 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन ग्रेडिएशन ब्लैक और ग्रेडिएशन ब्लू कलर वरिएंट में खरीदा जा सकता है। वहीं, Galaxy M20 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है।

    इस फोन को Amazon India से खरीदने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा। दमदार फीचर्स और कीमत में आने वाला Galazy M30 शानदार स्मार्टफोन है।  वहीं, Galaxy M20 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    Samsung Galaxy M30 के फीचर्स: इसमें 6.4 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ पेश किया गया है। इसमें Exynos 7904 चिपसेट दिया गया है। इस फोन को Samsung Experience 9.5 UI पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो के साथ पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.9 है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 दिया गया है। वहीं, तीसरा 5 मेगापिक्सल का तीसरा अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Galaxy A50 में ट्रिपल रियर कैमरा समेत 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन भी फीचर्स और कीमत के हिसाब से परफेक्ट विकल्प है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    Galaxy M20 के फीचर्स: इसमें 6.3 इंच का LCD इनफिनिटी V डिस्प्ले दिया गया है। इसमें FHD+ रिजोल्यूशन और 19.9:5 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर Exynos 7904 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज और 1.6 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड के साथ दो परफॉर्मेंस कोर्स दिए गए हैं। Galaxy M20 में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 15W फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉइड ऑरियो पर काम करता है। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

    यह भी पढ़ें:

    Honor 20 Pro से Oppo K3 तक ये स्मार्टफोन्स इस हफ्ते होंगे लॉन्च

    सावधान! साइबर अटैक्स से बचने के लिए इन तरीकों को जरुर अपनाएं: Google

    Xiaomi Redmi Note 7s vs Redmi Note 7 Pro: कीमत और स्पेसिफिकेशन्स कम्पैरिजन 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner