Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Galaxy M20 की कीमत में हुई भारी कटौती, ऑफर लिमिटेड समय के लिए उपलब्ध

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Wed, 03 Jul 2019 10:05 AM (IST)

    नई कीमत के साथ Galaxy M20 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकेगा

    Galaxy M20 की कीमत में हुई भारी कटौती, ऑफर लिमिटेड समय के लिए उपलब्ध

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। कुछ दिन पहले Samsung कंपनी ने अपने Galaxy M10 की कीमत में कटौती की थी। इस फोन के साथ कंपनी ने Galaxy M20 की कीमत को भी कम कर दिया है। इस फोन को अब 1,000 रुपये की कटौती के साथ खरीदा जा सकेगा। यह ऑफर कंपनी ने लिमिटेड समय के लिए ही उपलब्ध कराया है। नई कीमत के साथ Galaxy M20 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकेगा। Amazon से इसे खरीदने पर यूजर्स को 7,350 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Galaxy M20 की नई कीमत: इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया था। इसका 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब इसे 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,990 रुपये रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब इसे 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए ही उपलब्ध है।

    दमदार बैटरी और शानदार कैमरा से लैस Galaxy M20 कम कीमत में एक बेस्ट च्वाइस साबित हो सकता है। इसे Amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    Galaxy M20 के फीचर्स: इसमें 6.3 इंच का LCD इनफिनिटी V डिस्प्ले दिया गया है। इसमें FHD+ रिजोल्यूशन और 19.9:5 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर Exynos 7904 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज और 1.6 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड के साथ दो परफॉर्मेंस कोर्स दिए गए हैं। Galaxy M20 में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 15W फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉइड ऑरियो पर काम करता है। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

    Galaxy M10 के 2 जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपये है। Redmi 7 कि टक्कर में अगर आप Galaxy M10 को लेने की सोच रहे हैं तो इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    यह भी पढ़ें:

    Xiaomi Mi CC9 और Mi CC9e 32 MP सेल्फी कैमरा और 4030mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत

    Whatsapp पर जल्द ही QR कोड के जरिये कर सकेंगे कॉन्टैक्ट्स एड

    Jio GigaFiber के लॉन्च से पहले BSNL ने Bharat Fiber ब्रॉडबैंड प्लान में किए बदलाव