Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio GigaFiber के लॉन्च से पहले BSNL ने Bharat Fiber ब्रॉडबैंड प्लान में किए बदलाव

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 03 Jul 2019 08:55 AM (IST)

    BSNL ने अपनी नई फाइबर नेटवर्क ब्रॉडबैंड सेवा Bharat Fiber के प्लान्स रिवाइस किए हैं।

    Jio GigaFiber के लॉन्च से पहले BSNL ने Bharat Fiber ब्रॉडबैंड प्लान में किए बदलाव

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Jio GigaFiber के भारतीय बाजार में आने की खबर के साथ ही ब्रॉडबैंड बाजार में हलचल शुरू हो गई है। कंपनियां अभी से अपने प्लान्स को सस्ता कर रही है या नए प्लान्स और बेनिफिट्स ऑफर कर रही हैं। इस कड़ी में BSNL ने अपनी नई फाइबर नेटवर्क ब्रॉडबैंड सेवा Bharat Fiber के प्लान्स रिवाइस किए हैं। BSNL ने फिलहाल दो प्लान रिवाइस किए हैं और दोनों की प्लान्स की कीमतों में बदलाव किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले प्लान की कीमत Rs 777 है। अब तक इस प्लान में 500GB प्रति महीना ऑफर किया जा रहा था। हालांकि, रिवीजन के बाद अब इस प्लान में 600GB डाटा प्रति महीना दिया जाएगा। इसके मासिक रेंटल को अब बढ़ाकर Rs 849 प्रति महीना कर दिया गया है। इसी के साथ, इसमें 50Mbps की स्पीड मिलेगा, लेकिन डाटा सीमा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 2Mbps पर आ जाएगी। इसमें सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है।

    दूसरे प्लान में अब तक 50GB डाटा प्रति महीना दिया जा रहा था। रिवीजन के बाद, इस प्लान में 55GB डाटा प्रति महीना दिया जा रहा है। इस प्लान में 100Mbps की डाटा स्पीड दी जा रही है। डाटा सीमा खत्म होने के बाद, स्पीड कम होकर 4Mbps हो जाएगी। इस प्लान की कीमत को Rs 3,999 से बढ़ाकर Rs 4,499 कर दिया गया है। इसमें सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है।

    Redmi 6 सीरीज को भी Amazon से खरीदा जा सकता है। ये फोन्स यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हुए हैं।Redmi 6 Pro को खरीदने के लिए क्लिक करें यहांRedmi 6 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

    इन प्लान्स के साथ BSNL अपनी Bharat Fiber सेवा की ओर उपभोक्ताओं का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है। BSNL कुछ समय से वित्तीय परेशानी में फंसा हुआ है। प्लान में इन बदलावों के बाद भी Jio GigaFiber इससे कम कीमत में बेहतर बेनिफिट्स देगा, ऐसा मानना गलत नहीं होगा। लीक्स के अनुसार, GigaFiber Rs 600 प्रति महीने में 100GB डाटा प्रति महीना 50Mbps की स्पीड पर ऑफर करेगा। इसके साथ, सब्सक्राइबर्स को Jio की लैंडलाइन सेवा द्वारा अनलिमिटेड कालिंग ओर कम्प्लीमेंटरी Jio Home TV सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

    Redmi Y3 को Amazon से खरीदने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं। यहां आपको ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें:

    कम कीमत में इन यूजर्स के लिए स्पेशल iPhone होगा लॉन्च!

    Huawei MediaPad T5 टैबलेट 5100mAh बैटरी के साथ ₹14,990 की शुरआती कीमत में लॉन्च

    Galaxy M40 से Poco F1 तक ये हो सकते हैं ₹25,000 से कम में Best Buy स्मार्टफोन्स