Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम कीमत में इन यूजर्स के लिए स्पेशल iPhone होगा लॉन्च!

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Tue, 02 Jul 2019 10:30 AM (IST)

    पिछले कुछ समय से एप्पल को चीन में यूजर्स के मामले में भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। यही नहीं कंपनी उन यूजर्स को भी लुभाना चाहती है जो Huawei Oppo और Vivo स्मार्टफोन्स खरीदते हैं

    कम कीमत में इन यूजर्स के लिए स्पेशल iPhone होगा लॉन्च!

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अमेरिका की कंपनी Apple चीनी मार्केट के लिए एक नया आईफोन बना रहा है जिसकी कीमत कम रखी जाएगी। यह कंपनी का एक स्पेशल वर्जन होगा। कंपनी ने यह कदम यूजर्स को दूसरे ब्रांड्स की तरफ आकर्षित होने के चलते उठाया है। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से एप्पल को चीन में यूजर्स के मामले में भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। यही नहीं, कंपनी उन यूजर्स को भी लुभाना चाहती है जो Huawei, Oppo और Vivo स्मार्टफोन्स खरीदते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईफोन की कीमत होगी कम, हटेंगे कुछ एडिशनल फीचर: वर्ष 2018 में लॉन्च किए गए iPhone XS को मार्केट में बड़ा डिस्प्ले, ड्यूल सिम सपोर्ट और बेहतर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि, कीमत ज्यादा होने के चलते कई यूजर्स इस फोन खरीद नहीं पाए। चीनी मार्केट में भी इस फोन को कई यूजर्स नहीं खरीद पाए थे। चीनी मार्केट में की कीमत कम रखने के लिए Apple कुछ एडिशनल फीचर्स हटाने की तैयारी में है।

    iPhone X को Amazon से भी खरीदा जा सकता है। हालांकि, यहां यह फोन Flipkart से ज्यादा कीमत पर उपलब्ध है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां। 

    कंपनी हटाएगी Face ID फीचर: चीन में ज्यादातर यूजर्स Face ID का इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इस फीचर को खत्म कर सकती है। इसकी जगह ट्रेडिशनल फिंगरप्रिंट सेंसर ले सकता है। हालांकि, यह स्पेशल फोन कब तब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कंपनी चीनी मार्केट के लिए कौन-सा नया वर्जन पेश कर सकती है।

    China Xintong इंस्टिट्यूट की रिपोर्ट की मानें तो चीनी मार्केट में वर्ष 2018 में स्मार्टफोन की औसत कीमत 16.8 फीसद बढ़कर 2523 चीनी युआन हो गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि 4000 चीनी युआन से ज्यादा वाले स्मार्टफोन सेगमेंट में 13 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। इस सेगमेंट में चीनी ब्रांड्स की हिस्सेदारी 30 फीसद से ज्यादा है।

    iPhone XRiPhone XS और iPhone XS Max को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कई यूजर्स इन्हें खरीदना भी चाहते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं तो आप इन्हें अमेजन से खरीद सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Xiaomi Mi CC9 सीरीज आज स्मार्टफोन मार्केट में होगी लॉन्च, यहां देखें Live Stream

    Galaxy M40 से Poco F1 तक ये हो सकते हैं ₹25,000 से कम में Best Buy स्मार्टफोन्स

    Samsung Galaxy M10 की कीमत में लिमिटेड समय के लिए हुई भारी कटौती