Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy M20 और M10 सेल के लिए उपलब्ध, मिल रहा 3110 रु तक का Benefit

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Tue, 05 Feb 2019 06:10 PM (IST)

    Samsung Galaxy M20 और M10 को पहली बार सेल के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India और Samsung ई-शॉप पर उपलब्ध कराया गया है

    Samsung Galaxy M20 और M10 सेल के लिए उपलब्ध, मिल रहा 3110 रु तक का Benefit

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने कुछ ही समय पहले बजट सेगमेंट के तहत दो नए हैंडसेट Samsung Galaxy M20 और Samsung Galaxy M10 लॉन्च किए थे। इन्हें पहली बार सेल के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India और Samsung ई-शॉप पर उपलब्ध कराया गया है। इन वेबसाइट्स से इन्हें दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है। Samsung ने इन स्मार्टफोन्स पर Xiaomi और Realme के स्मार्टफोन्स की टक्कर में उतारा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy M20 और Galaxy M10 की कीमत:

    इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है। इसके अलावा Galaxy M10 की बात करें तो इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपये है। वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है।

    लॉन्च ऑफर्स: Amazon पर Galaxy M10 के साथ 699 रुपये में टोटल डैमेज प्रोटेक्शन दी जा रही है। वहीं, Galaxy M20 के साथ 1,199 रुपये में टोटल डैमेज प्रोटेक्शन दी जा रही है। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है। Jio Galaxy Club ऑफर के तहत जियो यूजर्स को 3,110 रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। यह बेनिफिट्स यूजर्स को डाटा के तौर पर दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें 198 रुपये और 299 रुपये से रिचार्ज कराना होगा।

    Samsung Galaxy M10 के फीचर्स:

    इस फोन में 6.2 इंच LCD इंफिनिटी V डिस्प्ले के साथ HD+ रिजोल्यूशन दिया गया है। फोन में 19.5:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। फोन में Waterdrop Notch दी गई है। M10 में 1.6 GHz Exynos 7870 चिपसेट के साथ 3GB तक की रैम दी गई है। हैंडसेट में 32GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को 512GB तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। M10 में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। फोन में सिक्योरिटी के लिए सिर्फ फेस अनलॉक दिया गया है। M10 रियर पर ड्यूल कैमरा सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 13MP का प्राइमरी और 5MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है। इसमें 5MP का फ्रंट शूटर मौजूद है। M10 में 3400mAh की बैटरी दी गई है। फोन Android 8.1 Oreo के साथ आता है।

    Samsung Galaxy M20 के फीचर्स के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें:

    इस महीने से कम हो जाएगा आपके टीवी का बिल, जानें TRAI के नए नियमों का Impact

    Realme C1 (2019) को आज दोपहर 12 बजे से सेल के लिए कराया जाएगा उपलब्ध, पढ़ें लॉन्च ऑफर्स

    Coolpad Cool 3 आज भारत में होगा लॉन्च, 6000 रु की कीमत में Redmi 6A को मिलेगी चुनौती

     

    comedy show banner
    comedy show banner