Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy J4 की कीमत में हुई बड़ी कटौती, जानें अब कितने में मिलेगा स्मार्टफोन

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Thu, 30 Aug 2018 07:35 AM (IST)

    Samsung Galaxy J4 को नई कीमत पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और सैमसंग स्टोर से खरीद जा सकता है

    Samsung Galaxy J4 की कीमत में हुई बड़ी कटौती, जानें अब कितने में मिलेगा स्मार्टफोन

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Samsung Galaxy J4 को बजट सेगमेंट में मई 2018 में लॉन्च किया गया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 9,990 रुपये है। यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 500 रुपये और प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1,000 रुपये घटा दी गई है। इस बात की जानकारी मुंबई के मशहूर रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट के जरिए दी है। Galaxy J4 को नई कीमत पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और सैमसंग स्टोर से खरीद जा सकता है। यह हैंडसेट भारत में ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर में उपलब्ध है। इससे पहले वीवो ने भी अपने तीन हैंडसेट्स की कीमत को कम किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें Samsung Galaxy J4 की नई कीमत:

    इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसका बेस वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 9,990 रुपये है। वहीं, इसे 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत को 500 रुपये कम किया गया है जिसके बाद इसे 9,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत को 1,000 रुपये कम किया गया है जिसके बाद इसे 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    जानें Vivo के वीवो के हैंडसेट्स की कीमत में कितनी हुई कटौती:

    Vivo Y83 के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है। इसे 1,000 रुपये की कटौती के बाद 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन ब्लैक और ब्लू कल वेरिएंट में उपलब्ध है।

    Vivo V9 की बात करें तो इसे भारत में 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर इससे पहले 2,000 रुपये की कटौती की गई थी। अब इस फोन की कीमत को 2,000 रुपये और घटा दिया गया है। अब यह फोन 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। यह फोन शैंपेन गोल्ड, पर्ल ब्लैक और सैफायर ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

    Vivo X21 की बात करें तो इस फोन को 35,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत को 4,000 रुपये कम किया गया है। अब इसे 31,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह पहला फोन है जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    Realme 2 बनाम Nokia 2.1 बनाम Redmi note 5: जानें 10000 रुपये से कम में कौन है बेहतर

    थर्ड पार्टी ऐप से रेलवे टिकट बुक करने से पहले रहें सावधान, चुकानी होगी ज्यादा कीमत

    आपके स्मार्टफोन को चोरी होने से बचाएंगे ये ऐप्स, जानें किस तरह करते हैं काम