Move to Jagran APP

ऑफिशियल लॉन्च से पहले Samsung Galaxy F14 5G की स्पेसिफिकेशन्स आई सामने, क्या हैं फोन के फीचर्स

Samsung Galaxy F14 5G India Launch पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Samsung भारत में अपना बजट Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। स्मार्टफोन को 24 मार्च दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जायेगा। (फाइल फोटो जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Mon, 20 Mar 2023 02:03 PM (IST)Updated: Mon, 20 Mar 2023 02:03 PM (IST)
ऑफिशियल लॉन्च से पहले Samsung Galaxy F14 5G की स्पेसिफिकेशन्स आई सामने, क्या हैं फोन के फीचर्स
Samsung Galaxy F14 5G is launching on March 24 in the Indian market

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung भारतीय बाजार में एक नया F-सीरीज स्मार्टफोन - Samsung Galaxy F14 5G लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिपोर्ट के अनुसार, आगामी एफ-सीरीज स्मार्टफोन देश में 24 मार्च को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले, सैमसंग ने फ्लिपकार्ट पर गैलेक्सी F14 5G के कुछ मेन स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया है। आइए एक नजर डालते हैं लॉन्च होने वाले नए स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

loksabha election banner

Samsung Galaxy F14 5G 24 की डिटेल लीक

रिपोर्टस के मुताबिक, Samsung गैलेक्सी F14 5G 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये होगी। फोन भारत में 14,000-15,000 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। सैमसंग ने पहले ही घोषणा कर दी है कि गैलेक्सी F14 5G की लॉन्चिंग 24 मार्च को दोपहर 12 बजे भारत में होगी।

Samsung Galaxy F14 5G 24 की स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy F14 5G Android 13 पर आधारित OneUI 5.0 पर रन करेगा। कंपनी ने दवा किया है कि स्मार्टफोन में 2 साल तक लगातार सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.6 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले होगा। यह 5nm Exynos 1330 SoC चिपसेट से लैस होगा। फोन 12GB तक रैम के साथ लॉन्च हो सकता है। रैम प्लस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर इसके रैम को बढ़ा सकते हैं।

Samsung Galaxy F14 5G के फीचर्स

गैलेक्सी F14 5G में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी होगी। कंपनी का दावा है कि बैटरी एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक का प्लेटाइम देती है। गैलेक्सी F14 5G को 4GB और 6GB रैम ऑप्शन में पेश किया जाएगा। फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है।

सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो फोन में 5जी, डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, जीपीएस, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिल सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.