Samsung Galaxy A90 स्मार्टफोन R सीरीज के तहत नए नाम से किया जा सकता है लॉन्च
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन को कंपनी की नई Galaxy R सीरीज के तहत लॉन्च किया जा सकता है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy A90 स्मार्टफोन को लेकर कई खबरें सामने आई हैं। को लेकर पिछले काफी समय से लीक सामने आते रहे हैं लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक नई खबर सामने आ रही है जिसमें कहा गया है कि इस फोन को अगल नाम से मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मॉडल नंबर SM-A908N है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन को कंपनी की नई Galaxy R सीरीज के तहत लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, एक अन्य खबर भी सामने आ रही है जिसमें यह कहा गया है कि Galaxy A90 5G को भी कंपनी टेस्ट कर रही है। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है।
टिप्सटर @OnLeaks ने ट्वीट कर बताया है कि इस फोन को Galaxy R-सीरीज के तहत लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किए जाने की खबर है। खबरों के मुताबिक, इन दोनों फोन्स को बड़े डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि इस सीरीज के तहत 5G सपोर्ट फोन भी लॉन्च किया जा सकता है। जिस तरह आजकल लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स में पॉप-अप या स्लाइड आउट कैमरा मॉड्यूल दिए जा रहे हैं उसी तरह इस फोन में कुछ अलग किया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।
Samsung Galaxy S10 सीरीज आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यह सीरीज यूजर्स को काफी पसंद भी आ रही है। अगर आपके फोन का बजट ज्यादा है तो इस Galaxy S10 सीरीज को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
GalaxyClub की एक रिपोर्ट के मुताबिक, SM-A908N (मॉडल नंबर) दक्षिण कोरिया में अभी सर्टिफिकेशन नहीं मिला है। अगर फीचर्स की बात करें तो इसके हार्डवेयर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
iPhone XR, iPhone XS और iPhone XS Max को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कई यूजर्स इन्हें खरीदना भी चाहते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं तो आप इन्हें अमेजन से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
80 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़कर Reliance Jio ने एक बार फिर Bharti Airtel और Vodafone Idea को पछाड़ा
80 दिनों में Samsung Galaxy S10 5G की 10 लाख यूनिट्स की हुई बिक्री
Whatsapp Dark Mode: अपने एंड्रॉइड और आइओएस पर इस तरह करें इनेबल
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।