Move to Jagran APP

80 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़कर Reliance Jio ने एक बार फिर Bharti Airtel और Vodafone Idea को पछाड़ा

Reliance Jio ने अप्रैल में 80.82 के करीब सब्सक्राइबर्स अपने साथ जोड़ लिए हैं। Bharti Airtel और Vodafone Idea का अप्रैल में सब्सक्राइबर बेस गिरा

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Tue, 25 Jun 2019 01:40 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jun 2019 08:13 AM (IST)
80 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़कर Reliance Jio ने एक बार फिर Bharti Airtel और Vodafone Idea को पछाड़ा
80 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़कर Reliance Jio ने एक बार फिर Bharti Airtel और Vodafone Idea को पछाड़ा

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio ने अपने ग्रोथ के ट्रेंड को बरकरार रखते हुए अप्रैल में 80.82 लाख के करीब सब्सक्राइबर्स अपने साथ जोड़ लिए हैं। यह डाटा TRAI द्वारा रिलीज किया गया है। अप्रैल के अंत में Jio का सब्सक्राइबर बेस करीब 31.48 करोड़ था। BSNL ने अपने साथ 2.28 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। इसके बाद BSNL के कुल सब्सक्राइबर्स 11.59 करोड़ के करीब हो गए हैं। कुल वायरलेस सब्सक्राइबर्स (GSM, CDMA, and LTE) में 0.04 प्रतिशत (मार्च में 116.18 करोड़ से अप्रैल के अंत में 116.23 करोड़) की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

loksabha election banner

TRAI की रिपोर्ट के अनुसार, शहरों में वायरलेस सब्सक्रिप्शन 2019 मार्च के अंत में 650.49 मिलियन से अप्रैल के अंत में 652.35 मिलियन हो गया है। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में इसमें गिरावट देखने को मिली है। इस महीने के दौरान यह 511.32 मिलियन से 509.95 मिलियन हो गया।

इसके अलावा बड़े सेवा प्रदाता जैसे की- Bharti Airtel और Vodafone Idea का भी अप्रैल में सब्सक्राइबर बेस गिरा है। Bharti Airtel ने 32.89 लाख सब्सक्राइबर्स खोएं हैं। इसका सब्सक्राइबर बेस गिर के 32.19 करोड़ पर आ गया है। वहीं, Vodafone Idea ने 15.82 लाख कनेक्शंस खोएं हैं। अब कंपनी के कुल सब्सक्राइबर्स 39.32 करोड़ के करीब हो गए हैं। मार्च में, Vodafone Idea और Bharti Airtel का मोबाइल सब्सक्राइबर बेस क्रमश: करीब 145 लाख और 151 लाख गिरा है। वहीं, Reliance Jio ने 94 लाख यूजर्स एड किए हैं।

ये टेलिकॉम ऑपरेटर्स हाइ-स्पीड डाटा उपलब्ध करवाते हैं । इनके जरिए आप ऑनलाइन बुक्स भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए Amazon ने kindle उपलब्ध कराई है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Kindle के कुछ अन्य विकल्प भी Amazon पर उपलब्ध हैं। अगर आप इन्हें खरीदने के इच्छुक हैं तो ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। All-New Kindle Paperwhite खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

यह भी पढ़ें:

Apple iOS 13 पब्लिक बीटा: कैसे करें डाउनलोड समेत जानें सभी जरुरी बातें

2019 ICC Cricket World Cup भारत-पाक मैच को Hotstar पर 10 करोड़ लोगों ने किया स्ट्रीम

Google को एंड्रॉइड लॉन्च करने का मौका देना सबसे बड़ी गलती: बिल गेट्स

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.