Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50MP कैमरा 5000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy A54 5G नए कलर में होगा लॉन्च, कंपनी ने किया टीज

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 03 Sep 2023 03:45 PM (IST)

    Samsung Galaxy A54 5G इस फोन को भारत में सिर्फ तीन कलर ऑप्शन- वायलेट लाइम और ग्रेफाइट में लॉन्च किया गया था। इस बार कंपनी इसे नए वाइट कलर में पेश कर सकती है। हालांकि ये पहली बार नहीं जब किसी फोन को नए कलर में पेश कर रही है। सैमसंग हाल ही में इसने भारत में S23 Ultra के लिए दो नए कलर ऑप्शन में पेश किया था।

    Hero Image
    कंपनी सैमसंग गैलेक्सी A54 को नए वाइट कलर में पेश कर सकती है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग ने इस साल A सीरीज में दो नए फोन A54 5G और A34 5G स्मार्टफोन पेश किये। कंपनी ने इसे ऑसम लाइम, ऑसम वॉयलेट और ऑसम ग्रेफाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था। नई रिपोर्ट की माने तो कंपनी इसे नए कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए फोन में फीचर्स पुराने ही मिलेंगे। सैमसंग इंडिया ने X पर एक नया टीजर वीडियो पेश किया है। नए टीजर वीडियो में कंपनी ने फोन की झलक दिखाई है। आइए आपको इस नए फोन के बारे में और डिटेल से बताते हैं।

    नए कलर ऑप्शन में पेश होगा Samsung Galaxy A54 5G

    गैलेक्सी A54 5G के अमेरिकी वेरिएंट चार कलर वेरिएंट- वायलेट, लाइम, ग्रेफाइट और व्हाइट में पेश किया था। इस फोन को भारत में सिर्फ तीन कलर ऑप्शन- वायलेट, लाइम और ग्रेफाइट में लॉन्च किया गया था। इस बार कंपनी इसे नए वाइट कलर में पेश कर सकती है। हालांकि, ये पहली बार नहीं जब किसी फोन को नए कलर में पेश कर रही है। सैमसंग हाल ही में इसने भारत में S23 Ultra के लिए दो नए कलर ऑप्शन में पेश किया था।

    Samsung Galaxy A54 की खूबियां

    नया Samsung Galaxy A54 हाल ही में लॉन्च किए गए Samsung Exynos 1380 चिपसेट से लैस है। सैमसंग गैलेक्सी A54 पर 6.4-इंच FHD+ डिस्प्ले के ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी A54 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मेन कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 5MP का डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश शामिल है।

    फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सैमसंग गैलेक्सी A54 IP67 रेटिंग के साथ आता है जो स्मार्टफोन को डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनाता है।