Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और Snapdragon 4 Gen 2 के साथ लॉन्च हुआ Redmi 12 5G, जानें कीमत और खूबियां

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 12:24 PM (IST)

    Redmi 12 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। Xiaomi ने भारत में आयोजित लॉन्च इवेंट में आज Redmi 12 5G के साथ इस फोन का 4G वेरिएंट Redmi Watch 3 Active और XIaomi X सीरीज के स्मार्ट टीवी भी लॉन्च किए हैं। Redmi 12 5G के खूबियों की बात करें तो इसमें कंपनी ने क्वालकॉम के Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ पेश किया गया है।

    Hero Image
    Xiaomi Launched Redmi 12 5G with 5000mAh Battery 50MP camera

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने भारत में Redmi 12 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। रेडमी का यह अफोर्डेबल फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही शाओमी के इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। यहां हम आपको लेटेस्ट Redmi 12 5G स्मार्टफोन की खूबियां और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    Redmi 12 5G की खूबियां

    • Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर
    • 6.71-इंच FHD+ डिस्प्ले
    • 50MP डुअल रियर कैमरा
    • 8MP फ्रंट कैमरा
    • 5,000mAh बैटरी, 22.5W फास्ट चार्जिंग

    डिस्प्ले: लेटेस्ट Redmi 12 5G स्मार्टफोन में 6.71-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का मैक्सिमम ब्राइटनेस 550 निट्स है। इसके साथ ही रिफ्रेश रेट 90Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91 प्रतिशत है।

    प्रोसेसर: स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो डिवाइस Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लाया गया है।

    स्टोरेज: स्टोरेज की बात करें तो रेडमी का नया फोन 8GB तक रैम सपोर्ट करता है। रेडमी के इस फोन को कंपनी ने 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। फोन में 8GB वर्चुअल रैम बढ़ाने का भी विकल्प मिलता है।

    बैटरी: Redmi 12 5G की बैटरी की बात करें तो फोन 5000mAh बैटरी और 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।

    कैमरा: फोन को 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ लाया गया है। दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है।

    ऑपरेटिंग सिस्टम: Redmi 12 5G एंड्राइड 13 पर रन करता है।

    फोन में वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.1, डुअल सिम 5G, फिंगरप्रिंट सेंसर, IP53 रेटिंग फीचर्स मिलते हैं।

    Redmi 12 5G की कीमत

    Redmi 12 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। बेस वेरिएंट 4GB+128GB की कीमत 10,999 रुपये है। 6GB+128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है।

    टॉप वेरिएंट 8GB+256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये है। Redmi 12 5G को आप दो कलर ऑप्शन जेड ब्लैक, पेस्टल ब्लू में खरीद सकते हैं।

    कब होगी फोन की पहली सेल

    Redmi 12 5G की पहली सेल 4 अगस्त को होने जा रही है। फोन की खरीदारी आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से करने पर 1000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। ग्राहक नए फोन की खरीदारी एमआई की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से कर सकेंगे।