Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy A50 की कैमरा क्वालिटी होगी और बेहतर, मिला यह अपडेट

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Fri, 17 May 2019 12:41 PM (IST)

    Samsung Galaxy A50 का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट का वर्जन A505FDDU1ASE2 है और इसका साइज 154MB है

    Samsung Galaxy A50 की कैमरा क्वालिटी होगी और बेहतर, मिला यह अपडेट

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Samsung Galaxy A50 को सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू हो गया है। यह मई 2019 एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच के साथ आएगा। इस अपडेट में कैमरा इम्प्रूव किया गया है। इससे पिक्चर क्वालिटी बेहतर होगी। यह अपडेट उस अपडेट के तुरंत बाद आया है जिसमें लाइव फोकस इफेक्ट और ब्यूटी वीडियो मोड दिया गया था। पिछले अपडेट में बिक्सबी रूटीन्स को भी एड किया गया है। इस फीचर को सबसे पहले Galaxy S10 में पेश किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy A50 का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट का वर्जन A505FDDU1ASE2 है और इसका साइज 154MB है। कैमरा इम्प्रूवमेंट के अलावा फोन में वाई-फाई कनेक्टिविटी और स्टेबिलिटी को भी बेहतर किया गया है। इसके साथ ही अपडेट में सिक्योरिटी को भी पहले से बेहतर किया गया है। इसमें बग फिक्स भी किए जाएंगे। अपने फोन में अपडेट देखने के लिए सेटिंग्स में जाएं। फिर सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर डाउनलोड अपडेट्स मैनुअली पर टैप करें।

    Galaxy A50 में ट्रिपल रियर कैमरा समेत 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन भी फीचर्स और कीमत के हिसाब से परफेक्ट विकल्प है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    Samsung Galaxy A50 को फीचर्स: फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 6.4 इंच का फुल HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन को Exynos 9610 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। परफॉर्मेंस के मामले में इसे बेहत माना जा रहा है, क्योंकि इसमें 4 Cortex-A73 कोर्स और 4 Cortex-A53 कोर्स मौजूद हैं। इसमें माली- G72-3 GPU दिया गया है। यह फोन कंपनी के लेटेस्ट OneUI पर आधारति एंड्रॉइड 9 पाई के साथ पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 25MP+5MP+8MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 25MP का कैमरा दिया गया है।

    Samsung Galaxy S10 सीरीज आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यह सीरीज यूजर्स को काफी पसंद भी आ रही है। अगर आपके फोन का बजट ज्यादा है तो इस Galaxy S10 सीरीज को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

    यह भी पढ़ें:

    Asus ZenFone 6 रोटेटिंग कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, पढ़ें फोन के बारे में डिटेल में

    Oneplus 7 Pro की आज पहली सेल, जानें कौन-से वैरिएंट कब होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध

    12MP कैमरा और 4GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Sony Xperia Ace, जानें कीमत 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner