Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12MP कैमरा और 4GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Sony Xperia Ace, जानें कीमत

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Sat, 18 May 2019 10:00 AM (IST)

    Sony ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है Xperia Ace एक हाई-क्वालिटी कॉम्पैक्ट मॉडल है। यह हाई-परफॉर्मेंस के साथ आता है।

    12MP कैमरा और 4GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Sony Xperia Ace, जानें कीमत

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Sony ने एक नया हैंडसेट Xperia Ace लॉन्च किया है। कंपनी ने इस एक किफायती स्मार्टफोन बताया है। कीमत की बात करें तो Xperia Ace की कीमत 48,600 जापानी येन यानी करीब 31,000 रुपये है। इस फोन को 1 जून से जापनी ऑपरेटर NTT Docomo के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराय जाएगा। इसे पर्पल, ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा या फिर लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है, "Xperia Ace एक हाई-क्वालिटी कॉम्पैक्ट मॉडल है। यह हाई-परफॉर्मेंस के साथ आता है।" 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sony Xperia Ace के फीचर्स: इसमें 5 इंच का फुल-एचडी+ ट्राइल्यूमिनस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2160 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें दिया गया पावर बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह फोन IPX5/ IPX8 वाटर व डस्ट रेसिस्टेंस के सपोर्ट के साथ आता है।

    Sony के स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए Amazon एक बेहतर विकल्प है। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Sony आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।  इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    कैमरा और बैटरी: फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर f/1.8 है। यह सेंसर हाइब्रिड स्टेबलाइजेशन के साथ आता है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन को मर्ज कर काम करता है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

    Sony स्मार्टफोन के लिए एसेसरीज खरीदने के लिए भी आप Amazon पर जा सकते हैं। यहां आपको कई ऑफर्स भी मिल सकते हैं। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    यह भी पढ़ें:

    Redmi 7 और Redmi Y3 की फ्लैश सेल Amazon पर होगी शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स डिटेल

    Samsung Galaxy M20 को ₹1,000 की कटौती के साथ फ्लैश सेल में खरीदने का मौका

    Xiaomi ने OnePlus को ट्रोल करते हुए कहा, आ रहा है Killer 2.0

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner