Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung के इस फोन का ग्लोबल वेरिएंट गीकबेंच पर हुआ स्पॉट, इन खूबियों के साथ ले सकता है डिवाइस एंट्री

    Updated: Sun, 10 Mar 2024 01:16 PM (IST)

    सैमसंग अपने भारतीय ग्राहकों के लिए बहुत जल्द Galaxy A35 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को भारतीय बाजारों में Galaxy A55 5G के साथ ही लाया जा रहा है। इसी कड़ी में Galaxy A35 5G के ग्लोबल वर्जन को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। फोन को 6GB/8GB रैम ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है।

    Hero Image
    Samsung का अपकमिंग फोन गीकबेंच पर हुआ स्पॉट, सामने आईं खूबियां

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग अपने भारतीय ग्राहकों के लिए बहुत जल्द Galaxy A35 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है।

    इस फोन को भारतीय बाजारों में Galaxy A55 5G के साथ ही लाया जा रहा है। इसी कड़ी में Galaxy A35 5G के ग्लोबल वर्जन को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है।

    गीकबेंच पर स्पॉट हुआ सैमसंग डिवाइस

    इस फोन को SM-A365B मॉडल के साथ लिस्ट किया गया है। मॉडल सिंगल कोर- टेस्ट पर 1021 स्कोर और मल्टी कोर टेस्ट पर 2897 स्कोर के साथ सॉलिड परफोर्मेंस को दिखाते हुए स्पॉट हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग का यह फोन Exynos 1380 SoC और एफिसिएंसी और पावर के लिए 5nm EUV प्रोससेर के साथ आ रहा है।

    इस चिपसेट में चार Cortex-A78 और चार A55 cores की सुविधा रहेगी। इसके अलावा, चिपसेट एक बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए ARM Mali-G68 GPU के साथ लाया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Samsung का सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

    किन खूबियों के साथ हो सकती है फोन की एंट्री (संभावित)

    Galaxy A35 5G फोन 6.6 इंच के सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 1080 x 2340 रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है।

    सैमसंग फोन 50MP मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP मैक्रो सेंसर के साथ लाए जाने की उम्मीद है।

    स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो फोन 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है।

    सैमसंग का यह फोन 5000mAh बैटरी और लॉन्ग लास्टिंग परफोर्मेंस के साथ लाया जा सकता है।

    अपकमिंग फोन Android 14 बेस्ड One UI 6.1 ओएस के साथ लाए जाने की उम्मीद की जा रही है।

    बता दें, कंपनी ने 4 मार्च 2024 को भारतीय ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy F15 5G फोन लॉन्च किया है। इस फोन को 13 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है।