Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Galaxy A-series में नए Smartphone ला रहा Samsung, लॉन्च डेट से हटा पर्दा

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 11:40 AM (IST)

    सैमसंग ने बीते दिन ही अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Galaxy F15 5G Smartphone लॉन्च किया है। इस फोन को लेकर अभी यूजर्स की क्रेज कम भी नहीं हुआ कि कंपनी ने एक और बड़ा एलान कर दिया है। एक लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक कंपनी भारत में Galaxy A-series में नए फोन लॉन्च करने जा रही है। इन फोन को इसी महीने लाया जा रहा है।

    Hero Image
    Galaxy A-series में नए Smartphone ला रहा Samsung, इसी महीने हो रहे हैं लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए नई Galaxy A-series में फोन लाने को लेकर जानकारी दी है।

    कंपनी ने कहा है कि नई Galaxy A-series में लेटेस्ट स्मार्टफोन इसी महीने मार्च में लॉन्च होंगे।

    कब आएंगे Galaxy A-series में नए फोन

    कंपनी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए साफ किया है कि फोन Samsung Galaxy A-series में नए फोन 11 मार्च को ला रही है।

    हालांकि, इस सीरीज में लाए जाने वाले नए डिवाइस को लेकर अभी तक किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज में Galaxy A55 और Galaxy A35 स्मार्टफोन को लाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Shop app पर नजर आया टीजर

    कंपनी के नए डिवाइस को लेकर टीजर भारत में सैमसंग शॉप ऐप पर नजर आया है। टीजर इमेज Galaxy A55 के लीक रेंडर जैसा नजर आया है।

    ये भी पढ़ेंः 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Samsung का सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

    Galaxy A55 इन खूबियों के साथ ले सकता है एंट्री (संभावित)

    • Samsung Galaxy A55 को कंपनी सुपर एमोलेड डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ला सकती है।
    • Samsung Galaxy A55 को कंपनी Exynos 1480 प्रोसेसर के साथ ला सकती है।
    • इस फोन को कंपनी 6GB RAM + 128GB storage और 8GB RAM + 256 GB storage के साथ ला सकती है।
    • इस फोन को कंपनी OIS के साथ 50MP मेन कैमरा और12MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ ला सकती है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP कैमरा मिल सकता है।
    • सैमसंग का यह फोन 5,000mAh बैटरी और 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
    • फोन Android 14 बेस्ट One UI 6.0 अपडेट के साथ एंट्री ले सकता है।