Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Samsung का सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

    Samsung Galaxy F15 5G Launched In India सैमसंग का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Galaxy F15 5G लॉन्च हो गया है। इस फोन को कंपनी ने 12 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। फोन को 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। ग्राहकों के लिए नया फोन MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ लाया गया है।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 04 Mar 2024 01:48 PM (IST)
    Hero Image
    6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Samsung

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग के Galaxy F15 5G को लेकर आखिरकार यूजर्स का इंतजार खत्म हो ही गया। कंपनी ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है।

    मालूम हो कि सैमसंग के इस फोन को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही है। कंपनी का यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर टीज किया जा रहा था। आइए जल्दी से फोन के फीचर्स पर एक नजर डाल लें-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Galaxy F15 5G के फीचर्स

    प्रोसेसर- सैमसंग का नया फोन MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ लाया गया है।

    डिस्प्ले- कंपनी ने नए फोन को बेस्ट व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए 6.5 इंच Full HD+ sAmoled Display के साथ लाया गया है।

    रैम और स्टोरेज- सैमसंग का यह फोन दो वेरिएंट में लाया गया है। फोन 4GB/6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। 

    बैटरी-Galaxy F15 5G फोन को कंपनी 2 दिन चलने वाली बड़ी बैटरी के साथ लाई है। फोन 6000mAh बैटरी के साथ लाया गया है।

    कैमरा- Galaxy F15 5G फोन डुअल कैमरा सेटअप 50MP+5MP और 13MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।

    अपडेट- कंपनी इस फोन को 4 साल के ओएस और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ पेश कर रही है।

    Galaxy F15 5G की कीमत

    सैमसंग के नए फोन को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। टॉप वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है।

    Smartphone वेरिएंट
    कीमत डिस्काउंट के बाद कीमत
    4GB रैम+128GB स्टोरेज 12,999 रुपये 11,999 रुपये
    6GB रैम+128GB स्टोरेज 14,499 रुपये 13,499 रुपये

    कंपनी अपने ग्राहकों को फोन पर डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। ग्राहकों को कंपनी की ओर से 1000 रुपये का Bank Cashback or Upgrade Bonus दिया जा रहा है।

    फोन की अर्ली सेल कब है

    सैमसंग के नए फोन की अर्ली सेल आज ही लाइव हो रही है। ग्राहक आज शाम 7 बजे से सेल में इस फोन की खरीदारी कर सकते हैं।