Move to Jagran APP

Samsung Galaxy A30, Galaxy A20 और Galaxy A10 की कीमत में हुई कटौती

Samsung ने अपनी A सीरीज के स्मार्टफोन्स की की कीमतों में भारत में कटौती की है। Galaxy A30 Galaxy A20 और Galaxy A10 को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Fri, 03 May 2019 10:43 AM (IST)Updated: Fri, 03 May 2019 10:50 AM (IST)
Samsung Galaxy A30, Galaxy A20 और Galaxy A10 की कीमत में हुई कटौती
Samsung Galaxy A30, Galaxy A20 और Galaxy A10 की कीमत में हुई कटौती

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Samsung ने अपनी A सीरीज के स्मार्टफोन्स की की कीमतों में भारत में कटौती की है। Galaxy A30, Galaxy A20 और Galaxy A10 को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। Samsung का दावा है की Galaxy A फोन्स भारत में काफी सफल रहे हैं। कंपनी का दावा है की 40 दिनों में 2 मिलियन यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। अब प्राइज काट के बाद उपभोक्ताओं के लिए ये फोन्स और बेहतर विकल्प बन जाएंगे।

loksabha election banner

Galaxy A30 को Rs 1500 का फ्लैट डिस्काउंट मिला है। इससे फोन की कीमत Rs 16,990 से कम होकर Rs 15,490 हो गई है। Galaxy A20 को Rs 12,490 में लॉन्च किया गया था। अब यह फोन Rs 1000 के डिस्काउंट के बाद Rs 11,490 में उपलब्ध होगा। सबसे अंत में, Galaxy A10 को अब Rs 7990 में खरीदा जा सकता है। Galaxy A30, Galaxy A20 और Galaxy A10 अब नाइ कीमत में उपलब्ध है। ऐसा माना जा रहा है की इस कटौती को परमानेंट कर दिया जाएगा। इस कटौती में Galaxy A50 और Galaxy A70 सम्मिलित नहीं हैं। यह दोनों फोन्स क्रमश: Rs 19,990 और Rs 28,990 में उपलब्ध हैं।

Galaxy A30 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Galaxy A20 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Galaxy A10 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Galaxy A30 और Galaxy A10 को भारत में फरवरी में लॉन्च किया गया था। Galaxy A20 इन फोन्स के लॉन्च होने के कुछ समय बाद आया था। Samsung भारत में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ने को लेकर काफी योजनाएं बना रहा है और उस पर कार्य भी कर रहा है। कंपनी का कहना है की वो भारत में लगभग हर महीने अलग-अलग बजट में फोन लॉन्च करेंगे। Samsung जल्द ही Galaxy A80 लेकर आ सकता है। यह फोन Galaxy A सीरीज में स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट और रोटेटिंग कैमरा सिस्टम के साथ सबसे प्रीमियम ऑफरिंग के साथ आ सकता है।

Redmi Y2 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Honor 10 Lite को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Realme U1 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Honor 8X को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

TikTok यूजर का बदलेगा एक्सपीरियंस, जल्द लॉन्च करेगा Quiz ऐप

Flipkart-Amazon Sale: स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली टॉप डील्स और ऑफर्स के बारे में पढ़ें यहां

Airtel लाया Rs 299 का नया प्लान, 70GB डाटा समेत मिल रहे ये बेनिफिट्स 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.