Move to Jagran APP

Samsung Galaxy A10 में हो सकता है अंडरडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, जानकारी हई लीक

OnePlus 6T, Huawei Mate 20 Pro और Oppo R17 Pro में भी अंडरडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है

By Harshit HarshEdited By: Published: Mon, 24 Dec 2018 04:59 PM (IST)Updated: Mon, 24 Dec 2018 06:04 PM (IST)
Samsung Galaxy A10 में हो सकता है अंडरडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, जानकारी हई लीक
Samsung Galaxy A10 में हो सकता है अंडरडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, जानकारी हई लीक

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung के अगले Galaxy A सीरीज में अंडरडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। Samsung ने हाल ही में दुनिया का पहला क्वॉड रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy A9 को भारत में लॉन्च किया है। OnePlus 6T, Huawei Mate 20 Pro और Oppo R17 Pro में भी अंडरडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

loksabha election banner

इसके अलावा फोन में Snapdragon 845 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस प्रोसेसर का कई कंपनियों के फ्लैगशिप डिवाइस में इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही में लॉन्च हुए Snapdragon 855 प्रोसेसर को भी टॉप एंड डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस समय Vivo, Oppo, OnePlus और Huawei के प्रीमियम स्मार्टफोन्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा रहा है।

फोन दो सिरामिक बैक के साथ ही दो कलर ऑप्शन्स ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च किया जा सकता है। अमेरिकी मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S10 को का एक प्रीमियम मॉडल और तीन रेग्युलर मॉडल लॉन्च किया जा सकता है। इसका प्रीमियम मॉडल 5G को सपोर्ट करेगा साथ ही यह फोन अगले साल गर्मी में लॉन्च किया जा सकता है।

5G के अलावा फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 कैमरा भी दिए जा सकते हैं। यह 6 कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है। इसके रियर में 4 कैमरे दिए जा सकते हैं साथ ही इसके फ्रंट में ड्यूल सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में रिवर्स वायरलैस चार्जिंग भी दिया जा सकता है। फोन के प्रीमियम मॉडल में बड़ा 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके लाइट मॉडल में Infinity-O डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। वहीं, रेग्युलर मॉडल में 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy A9 के मुख्य फीचर्स

फोन में 6.3 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 660 प्रोसेसर के साथ 6GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी की मदद से 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो ओएस के साथ 3800 mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें आप एक साथ 320 मूवीज को स्टोर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Oppo R17 Pro बनाम Galaxy A9: जानें कौन-सा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर

Nokia से लेकर Xiaomi तक ये हैं 15000 रुपये से कम में उपलब्ध स्मार्टफोन्स

Flipkart Carnival Sale 2018: इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर मिल रहा है 70 फीसद तक का डिस्काउंट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.