Move to Jagran APP

Oppo R17 Pro बनाम Galaxy A9: जानें कौन-सा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर

इनमें से कौन-सा फोन बेस्ट होगा इसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 12 Dec 2018 09:42 AM (IST)Updated: Fri, 28 Dec 2018 06:29 PM (IST)
Oppo R17 Pro बनाम Galaxy A9: जानें कौन-सा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर
Oppo R17 Pro बनाम Galaxy A9: जानें कौन-सा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। OPPO ने हाल ही में अपना लेटेस्ट R-सीरीज स्मार्टफोन R17 Pro भारत में पेश कर दिया है। इसे ट्रिपल कैमरा सेटअप और हाई-एंड इंटरनल हार्डवेयर्स के साथ पेश किया गया था। इस फोन की टक्कर वैसे तो कई स्मार्टफोन्स से है जिसमें से एक सैमसंग का कैमरा-सेंट्रिक Galaxy A9 है। इन दोनों की कीमत में लगभग 9 से 10,000 रुपये का अंतर है। ऐसे में आपके लिए इनमें से कौन-सा फोन बेस्ट होगा इसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।

loksabha election banner

Oppo R17 Pro बनाम Galaxy A9: डिस्प्ले

Oppo R17 Pro 6.4 इंच के फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। साथ ही इसे वॉटरड्रॉप नॉच के साथ पेश किया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। वहीं, Galaxy A9 को 3 कलर वेरिएंट्स लेमनेड ब्लू, बबलगम पिंक और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है। साथ ही इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 X 2220 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है। इस सेगमेंट में R17 Pro विजेता रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी डिस्प्ले क्वालिटी बेहतर है और इसमें लेटेस्ट गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन मौजूद है।

Oppo R17 Pro बनाम Galaxy A9: कैमरा

Oppo R17 Pro के रियर पैनल पर तीन कैमरा सेंसर मौजूद हैं। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा जिसका अर्पचर f/1.5-2.4 है। वहीं, दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है जिसका अर्पचर f/2.6 है और तीसरा सेंसर TOF 3डी स्टीरियो कैमरा है। इसके अलावा इसका रियर कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, ड्यूल पिक्सल पीडीएएफ और अल्ट्रा नाइट मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है। अब बात करते हैं सेल्फी कैमरा की। यूजर्स को सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।

वहीं, Galaxy A9 में चार रियर कैमरे मौजूद हैं। इसका मेन कैमरा 24 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। दूसरा 2X ऑप्टिकल जूम, 10 मेगापिक्सल एएफ और f/2.4 अपर्चर के साथ टेलिफोटो लेंस है। तीसरा 120 डिग्री, 8 मेगापिक्सल सेंसर और /2.4 अपर्चर के साथ अल्ट्रा वाइड लेंस है। वहीं चौथा f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। देखा जाए तो दोनों ही फोन इस सेगमेंट पर एक ही पलड़े पर हैं।

Oppo R17 Pro बनाम Galaxy A9: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

Oppo R17 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट लगाया गया है। यह एक मिडरेंज प्रोसेसर है। साथ ही इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। यह कंपनी के लेटेस्ट Color OS 5.2 UI पर आधारित एंड्रॉइड ऑरियो पर काम करता है। वहीं, Galaxy A9 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड + 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वाड ऑक्टा-कोर क्वालकॉम एसडीएम 660 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6 और 8 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो पर काम करता है। प्रोसेसर के मामले में Oppo R17 Pro ज्यादा बेहतर है। जबकि दोनों का सॉफ्टवेयर एक ही है।

Oppo R17 Pro बनाम Galaxy A9: बैटरी

Oppo R17 Pro 3700 एमएएच की बैटरी से लैस है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसे Super VOOC चार्जिंग तकनीक के साथ पेश किया गया है। वहीं, Galaxy A9 में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी चार्जर को सपोर्ट करती है। देखा जाए तो बैटरी दोनों में लगभग सामान हैं। लेकिन Oppo R17 Pro को Super VOOC चार्जिंग तकनीक के लिए एक प्वाइंट अतिरिक्त मिल सकता है।

Oppo R17 Pro बनाम Galaxy A9: कीमत

Oppo R17 Pro की कीमत 45,990 रुपये है। यह इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, Galaxy A9 (2018) के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,990 है। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये है।

Oppo R17 Pro बनाम Galaxy A9: हमारा फैसला

अगर 30,000 रुपये से 40,000 रुपये की रेंज में देखा जाए तो OPPO R17 Pro बेहतर विकल्प साबित हो सकात है। लेकिन इसी कीमत में OnePlus 6T भी अच्छा ऑप्शन है। वहीं, R17 Pro और Galaxy A9 का डाजइन, कैमरा और इंटरनल हार्डवेयर कई मायनों में बेहतर है।

यह भी पढ़ें:

Airtel सस्ते 4G फीचर फोन लॉन्च करके Jio को देगा चुनौती

Asus Zenfone Max Pro M2 और Max M2 भारत में लॉन्च, कीमत 9999 रुपये से शुरू

Poco F1 में मिलेगा Android 9 Pie अपडेट, जानें कैसे करें डाउनलोड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.