Nokia से लेकर Xiaomi तक ये हैं 15000 रुपये से कम में उपलब्ध स्मार्टफोन्स
भारतीय यूजर्स की जरुरत को देखते हुए हैंडसेट निर्माता कंपनियां वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच समेत कई खासियतों से लैस फोन लॉन्च कर रही हैं
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन खरीदने के लिए यूजर्स के लिए बजट काफी अहम होता है। आज स्मार्टफोन बाजार में हर रेंज के लगभग कई हैंडसेट उपलब्ध हैं। लेकिन उनमें से फीचर्स के आधार पर कौ-सा हैंडसेट बेहतर है इसकी जानकारी यूजर्स को नहीं होती है। भारतीय यूजर्स की जरुरत को देखते हुए हैंडसेट निर्माता कंपनियां वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच समेत कई खासियतों से लैस फोन लॉन्च कर रही हैं। इस सेगमेंट में Nokia, Realme, Xiaomi समेत कई अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन शामिल है।
Asus ZenFone Max Pro M1:
इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इसके अलावा 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 एसओसी पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro:
इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पर वर्टीकल ड्यूल कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सल का सैमसंग सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX 486 सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल के सोनी IMX 376 सेंसर के साथ आता है। इसे 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। साथ ही इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है।
Realme 2 Pro:
Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,990 रुपये है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,990 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपये है। Realme 2 Pro में सुपर-व्यू 6.3 इंच का dewdrop स्क्रीन दिया गया है। स्नैड्रैगन 660 प्रोसेसर और तीन रैम वेरिएंट के साथ आता है। Realme 2 Pro में 16 मेगापिक्सल का AI ड्यूल कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल के Sony IMX398 सेंसर के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। जबकि, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Honor 8X:
इसकी कीमत 14,999 रुपये है। Honor 8X को 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह ऑक्टा-कोर किरीन 710 चिपसेट और 6 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें EMUI 8.2 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो सपोर्ट दिया गया है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Honor 8X का प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। इसका रियर कैमरा f/1.8 अर्पचर से लैस है। सेल्फी के लिए फोन में f/2.0 अर्पचर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Nokia 5.1 Plus:
इसे 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Nokia 5.1 Plus का आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। इसमें 5.8 इंच एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1570 X 720 है। इस फोन में यूजर्स को गेमिंग और व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसका सरफेस एरिया 90 फीसद है। इसमें 4 बड़े कोर्स और 4 छोटे कोर्स के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉइड वन पर आधारित है। इस फोन को 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा 32 और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज गई है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।