Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WiFi पर चलेंगे Samsung के ये रेफ्रिजरेटर्स, कंपनी ने पेश की मेड इन इंडिया फ्रिज की रेंज

    Samsung ने भारत में अपने नए प्रीमियम मेड इन इंडिया रेफ्रिजरेटर 2023 रेंज की धोषणा की है। यह सभी फ्रिज WIFI आधारित हैं। बता दें कि इस प्रीमियम रेंज में साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर शामिल है। इनकी कीमत 1 लाख रुपये से अधिक है।

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 13 Jan 2023 07:32 PM (IST)
    Hero Image
    Samsung new range of Wifi refrigerators in India, know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग भारत के टॉप ब्रांड्स में गिना जाता है और देश में इसके हजारों यूजर्स है। अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी अपने हर प्रोडक्ट को आधुनिक टेक्नोलॉजी से अपडेट करती रहती है। इसी क्रम में कंपनी ने अपने नए फ्रिज रेज को लॉन्च कर दिया है, जो मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर

    सैमसंग ने भारत में अपनी प्रीमियम साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर 2023 रेंज की घोषणा की है। इन रेफ्रिजरेटर की नई लाइनअप पूरी तरह से मेड इन इंडिया है और इसमें कई ऐसे फीचर हैं जो भारतीयों को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं। इसके अलावा नए रेफ्रिजरेटर भी IoT-सक्षम, कस्टमाइड स्टोरेज, नए एक्सटर्नल डिजाइन और कनेक्टेड लिविंग जैसी सुविधाएं देते हैं।

    यह भी पढ़ें- ब्लूटुथ कॉलिंग और 100 स्पोर्ट्स मोड, 2000 रुपये से कम कीमत वाली इस स्मार्टवॉच में है सब कुछ

    कितनी होगी सैमसंग 2023 रेफ्रिजरेटर की कीमत?

    सैमसंग के इस फ्रिज के रेज की कीमत 1,13,000 रुपये से शुरू होती है। रेफ्रिजरेटर की नई लाइनअप आज से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों रिटेल स्टोर्स पर 653-लीटर क्षमता में चार बेस्पोक ग्लास फिनिश - ग्लैम डीप चारकोल, क्लीन व्हाइल, क्लीन नेवी और क्लीन पिंक में उपलब्ध होगी।

    सैमसंग 2023 रेफ्रिजरेटर की खासियत

    इस फ्रिज रेंज की सबसे खास बात है कि इसके सभी मॉडल वाई-फाई सक्षम होंगे और स्मार्टथिंग्स ऐप के साथ संगत होंगे, जिससे यूजर अपने स्मार्टफोन के माध्यम से अपने रेफ्रिजरेटर को कंट्रोल कर सकते हैं। ये सभी फ्रिज कन्वर्टिबल 5-इन-1 मोड के साथ आते हैं,ताकि आपको स्टोरेज को कस्टमाइज करने की सुविधा मिल सकें। इनमें सैमसंग की ट्विन कूलिंग प्लस तकनीक और कर्ड मेस्ट्रो की सुविधा है ,जो सही कूलिंग और यूजर्स को उनकी जरूरतों के आधार पर स्टोरेज को कस्टमाइज करने की अनुमति देता है।

    इसके अलावा, कंपनी ने इसमें कनेक्टेड होम एक्सपीरियंस देने के लिए फैमिलीहब 7.0 को भी शामिल किया है। जो उन्हें स्मार्टथिंग्स ऐप के माध्यम से अपने स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल करने की सुविधा देता है। नई लाइन-अप का Ai एनर्जी सेविंग मोड वाई-फाई-आधारित मशीन लर्निंग पर काम करता है, जो 10% तक ऊर्जा की बचत करने के लिए फ्रिज और फ्रीजर के तापमान को कस्टमाइज करता है।

    यह भी पढ़ें- फिर आ गई सबसे बड़ा सेल! इस दिन होगी शुरुआत, टीवी, वॉशिंग मशीन से लेकर स्मार्टफोन सब पर मिलेगी बंपर छूट