Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर आ गई सबसे बड़ा सेल! इस दिन होगी शुरुआत, टीवी, वॉशिंग मशीन से लेकर स्मार्टफोन सब पर मिलेगी बंपर छूट

    Amazon ने अपनी रिपब्लिक डे सेल की तारीख की धोषणा कर दी है। इस सेल में आपको कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भारी छूट और ऑफर्स मिस सकते हैं। बता दें कि इस लिस्ट में टीवी फ्रिज वॉशिंग मशीन और स्मार्टफोन भी शामिल हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 13 Jan 2023 04:42 PM (IST)
    Hero Image
    Amazon announced the date of Amazon Great Republic Day sale

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। दुनिया के सबसे टॉप ई-कॉमर्स साइट में गिनी जाने वाली कंपनी अमेजन अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए तत्पर रहती है।इसके लिए कंपनी समय-समय पर अपने प्लेटफॉर्म पर सेल लाती रहती है। इस बार भी कंपनी साल के अपनी पहली सेल की शुरूआत कर रही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब शुरू होगी सेल?

    अमेजन ने ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की तारीख की घोषणा कर दी है। ये सेल प्राइम यूजर्स के लिए सेल 14 जनवरी से शुरू होगी, जबकि बाकी सभी यूजर्स के लिए 15 जनवरी से शुरू की जाएगी। इस सेल में आपको कई डिस्काउंट ऑफर्स की सुविधा भी मिलेगी। बता दें कि यह सेल 20 जनवरी तक लाइव रहेगी। अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने अतिरिक्त छूट की के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ साझेदारी की है।

    यह भी पढ़ें- खरीदना चाहते हैं ये धांसू फोन तो यही है सही मौका, लेकिन माननी होंगी कुछ शर्तें

    इन स्मार्टफोन पर मिलेगी छूट

    इस सेल के दौरान कंपनी ऐपल, वनप्लस, रेडमी, पोको, सैमसंग जैसे कई स्मार्टफोन ब्रांड्स पर बड़ी छूट देगा। बता दें कि फ्लैट डिस्काउंट ऑफर के अलावा आप SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। यह ऑफर SBI कार्ड के माध्यम से किए गए EMI लेनदेन पर भी लागू होता है। जिन स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिल रहा है उस लिस्ट में iPhone 14 OnePlus 10T, Samsung Galaxy S20 FE, iQOO Neo 6, Redmi Note 11 जैसे फोन शामिल है।

    इन गैजेट पर भी मिल रहा डिस्काउंट

    अमेजन स्मार्टफोन के अलावा लैपटॉप, हेडफोन और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भी भारी छूट देगा।आपको लैपटॉप पर 40 प्रतिशत तक की छूट और स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड कैटेगरी पर 75 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा, हेडफोन और नेकबैंड पर भी आपको 75 फीसदी की छूट मिल सकती है। अगर आप स्पीकर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इनकी कीमत में 65 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है।

    ई-कॉमर्स साइट टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर और डिशवॉशर पर भी छूट देगा

    आप ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के अलावा अमेजन एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई और कुछ डिवाइसेज के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का लाभ भी उठा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Lohri 2023: अपनों को Instagram, WhatsApp पर ऐसे भेजें बधाई संदेश, खुद डिजाइन भी कर सकते हैं कार्ड