Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lohri 2023: अपनों को Instagram, WhatsApp पर ऐसे भेजें बधाई संदेश, खुद डिजाइन भी कर सकते हैं कार्ड

    इस साल लोहड़ी पर अपने परिवार और दोस्तों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपकी मदद करेंगे। आज हम आपको बताएंगे की आप वॉट्सऐप इंस्टाग्राम पर GIF कैसे भेज सकते हैं। इसके अलावा आप खुद का बधाई कार्ड कैसे बना सकते हैं।

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 13 Jan 2023 01:06 PM (IST)
    Hero Image
    Send lohri wishes to your family and friends on Instagram and WhatsApp

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में बहुत से तैयार है, जो अलग-अलग जगहों पर मनाएं जाते हैं। इस कारण ही हमारे देश को त्योहारों का शहर भी कहा जाता है। आज यानी 13 जनवरी को हर साल पूरा देश लोहड़ी का त्योहार मनाता है। आज हम इस खास त्योहार से जुड़ी कुछ बातें आपसे साझा करेंगे और बताएंगे कि आप कैसे अपनों को लोहड़ी की बधाई दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोहड़ी की बधाई

    बता दें कि लोहड़ी उत्तर भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है, जो आमतौर पर मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाई जाती है। यह साल के आखिरी कुछ सबसे ठंडे दिनों को देखने के लिए मनाया जाता है। इस त्योहार को खासकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू और हिमाचल प्रदेश में मनाया जाता है।

    इस दिन परिवार के सभी लोग और दोस्त इकट्ठा होते हैं और गर्मी और फसल के दिन को मनाते हैं और गर्मी के महत्व की बात करते हैं। जो भी लोग इस त्योहार को मनाते है, वो आग की अलाव जलाते हैं और अच्छी फसल के लिए पूजा करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Instagram पर आ रहे हैं आपत्तिजनक मैसेज, ऐसे करें रिपोर्ट; ये है पूरा तरीका

    ऐसे भेजे बधाई संदेश

    वाट्सऐप और इंस्ट्राग्राम पर भेजे GIF- अगर आप अपने दोस्तों या परिवार वालों को मैसेज के जरिए लोहड़ी की बधाई देना चाहते हैं, तो बोरिंग हैप्पी लोहड़ी लिखने के बजाए मजेदार GIF भेज सकते हैं। इसके लिए बस कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।

    • सबसे पहले अपना वॉट्सऐप खोलें
    • फिर उस कॉन्टेक्ट में जाएं, जिसे आप बधाई देना चाहते हैं।
    • अब टाइपिंग बार पर क्लिक करके इमोजी के विकल्प को दबाएं।
    • ऐसे करने से आपको बार में कई विकल्प दिखाई देंगे, वहां से GIF को चुनें।
    • इसके बाद आप सर्च में जाकर Happy Lohri सर्च करें।
    • यहां आपको कई GIF के विकल्प मिलेंगे, जिन्हें आप भेज सकते हैं।

    अगर इंस्टाग्राम की बात करें तो यहां भी आप किसी व्यक्ति के DM में जाकर ऊपर दिए स्टेप को फॉलो कर GIF भेज सकते हैं।

    खुद डिजाइन करें अपना बधाई कार्ड

    आपको कई ऐसे प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे, जिसको इस्तेमाल करके आप अपना खुद का वर्चुअल बधाई कार्ड बना सकते हैं। कैनवा भी इनमें से एक है, जो आपको अलग-अलग विकल्प देता है। इससे आप हर त्योहार के लिए अपना खुद का बधाई कार्ड डिजाइन कर सकते हैं। बता दें कि हमने जो भी बधाई कार्ड यहां साझा किए है, वो कैनवा पर बने हैं। आप अपने हिसाब से किसी भी ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- अब Windows 11 में भी मिल रही हैं Apple की ये शानदार सुविधाएं, Microsoft स्टोर से आसानी से करें इंस्टॉल