Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लूटूथ कॉलिंग और 100 स्पोर्ट्स मोड, 2000 रुपये से कम कीमत वाली इस स्मार्टवॉच में है सब कुछ

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 13 Jan 2023 06:36 PM (IST)

    Noise ने हाल ही में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच को 2000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और वॉच फेस मिलते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Noisefit twist launched in India, know the details and price here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में वियरेबल्स की मांग बढ़ती जा रही है। इस बात को भापते हुए अब स्मार्टफोन कंपनियां स्मार्टवॉच को लॉन्च कर रहे हैं। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए नॉयस ने अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। कंपनी अपने कॉलिंग स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो का बढ़ाते हुए, नॉइज ने कलेक्शन में नॉइजफिट ट्विस्ट को जोड़ा है। ये स्मार्टवॉच न केवल ब्लूटूथ कॉलिंग सुविधा के साथ आती है, ब्लकि इसमें सौ से अधिक खेल मोड, सौ से अधिक फेस वॉच का विकल्प भी है। बता दें कि नॉइज 2022 में भारत के टॉप स्मार्ट वियरेबल ब्रांड में से एक रहा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉइजफिट ट्विस्ट की कीमत

    नॉइजफिट ट्विस्ट को 1999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। स्मार्टवॉच ब्लैक, वाइन, सिल्वर, मिडनाइट ब्लू, गोल्ड और पिंक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। आप इसे अमेजन और नॉइज की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- फिर आ गई सबसे बड़ा सेल! इस दिन होगी शुरुआत, टीवी, वॉशिंग मशीन से लेकर स्मार्टफोन सब पर मिलेगी बंपर छूट

    नॉइज़फिट ट्विस्ट के स्पेसिफिकेशंस

    नॉइजफिट ट्विस्ट में 1.38 इंच TFT राउंड डिस्प्ले है, जिसमें 246ppi की पिक्सेल डेंसिटी 550 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा यूजर अब इन-बिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन का सपोर्ट दिया जाएगा। यह डायल-पैड से कॉल करने और हालिया कॉल लॉग तक एक्सेस देता है।

    NoiseFit ट्विस्ट IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आता है। इसमें इनबिल्ट नॉइज हेल्थ सूट है, जो SO2 स्तर, हार्ट रेट, सोने और सांस लेने के पैटर्न और गतिविधि के स्तर को ट्रैक करने के लिए डिवाइस किया गया है। इसमें आपको 100 खेल मोड और 100+ वॉचफेस के साथ फिमेल साइकिल ट्रैकिंग के साथ भी आती है। स्मार्टवॉच हालिया कॉल लॉग्स तक एक्सेस भी देती है और नॉइज बज के माध्यम से 10 कॉन्टेक्ट्स को भी स्टोर कर सकती है, जिससे डिवाइस के साथ इंटरेक्शन बेहद इंटरैक्टिव और आसान हो जाता है।

    यह भी पढ़ें- खरीदना चाहते हैं ये धांसू फोन तो यही है सही मौका, लेकिन माननी होंगी कुछ शर्तें