Move to Jagran APP

जियो ने एक साथ 50 शहरों में शुरू की Jio True 5G, झांसी, अलीगढ़, मुरादाबाद और सहारनपुर भी लिस्ट में

जियो ने 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 50 शहरों के साथ अपने अब तक के सबसे बड़े जियो ट्रू 5G रोल-आउट की घोषणा की। इसके साथ ही जियो ने कुल 184 शहरों में अपनी सर्विस फैला रखी है। आइये इसके बारे मे विस्तार से जानते हैं।(जागरण फोटो)

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Tue, 24 Jan 2023 01:55 PM (IST)Updated: Tue, 24 Jan 2023 01:55 PM (IST)
जियो ने एक साथ 50 शहरों में शुरू की Jio True 5G, झांसी, अलीगढ़, मुरादाबाद और सहारनपुर भी लिस्ट में
Jio true 5G launched in 50 cities, know the detailed information here

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत के 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 50 शहरों में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं। इसके रोलआउट के साथ Jio की True 5G सेवाएं अब पूरे भारत के 184 शहरों में लाइव हो चुकी हैं।

loksabha election banner

बना पहला ऑपरेटर

कंपनी ने यह भी बताया कि रिलायंस जियो इनमें से अधिकांश शहरों में 5G सेवाएं शुरू करने वाली पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। इन शहरों में जियो यूजर्स को आज से बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1Gbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा का अनुभव लेने के लिए जियो वेलकम ऑफर के साथ आमंत्रित किया जाएगा।

जियो के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 50 अतिरिक्त शहरों में जियो ट्रू 5G सेवाएं शुरू करने को लेकर रोमांचित हैं, जिससे कुल संख्या 184 शहरों तक पहुंच गई है। यह न केवल भारत में, बल्कि दुनिया में कहीं भी 5G सेवाओं के सबसे बड़े रोलआउट में से एक है।

यह भी पढ़ें-अरे वाह! OnePlus, Xiaomi से लेकर Samsung तक, फरवरी में लॉन्च हो सकते हैं ये 11 स्मार्टफोन

2023 तक पूरे देश में होगा Jio 5G

Jio का लक्ष्य देश भर में दिसंबर 2023 तक अपने 5G स्टैंडअलोन (SA) नेटवर्क के कवरेज का विस्तार करना है। प्रवक्ता ने यह भी कहां कि हम आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकारों के हर क्षेत्र को डिजिटाइज करने की हमारी खोज में समर्थन करने के लिए उनके निरंतर योगदान के लिए आभारी हैं।

तीन नए राज्यों में मिलेगी सेवा

तीन नए राज्य/केंद्र शासित प्रदेश गोवा, हरियाणा और पुडुचेरी को आज से Jio True 5G की सर्विस मिलेगी। कंपनी के बयान के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा में Jio True 5G का उद्घाटन करेंगे और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा सर्कल में Jio True 5G का उद्घाटन किया है।

इन 50 शहरों में शुरू हुई सेवा

  • चित्तूर
  • कडपा
  • नरसरावपेट
  • ओंगोल
  • राजमहेंद्रवरम
  • श्रीकाकुलम
  • विजयनगरम
  • नगांव
  • बिलासपुर
  • कोरबा
  • राजनंदगांव
  • पणजी
  • अंबाला
  • बहादुरगढ़
  • हिसार
  • करनाल
  • पानीपत
  • रोहतक
  • सिरसा
  • सोनीपत
  • धनबाद
  • बागलकोट
  • चिक्कामगलुरु
  • हसन
  • मंड्या
  • तुमकुरु
  • अलपुझा
  • कोल्हापुर
  • नांदेड़- वाघाला
  • सांगली
  • बालासोर
  • बारीपदा
  • भद्रक
  • झारसुगुडा
  • पुरी
  • संबलपुर
  • पुदुचेरी
  • अमृतसर
  • बीकानेर
  • कोटा
  • धर्मपुरी
  • इरोड
  • तूतुकुड़ी
  • नलगोंडा
  • झांसी
  • अलीगढ़
  • मुरादाबाद
  • सहारनपुर
  • आसनसोल
  • दुर्गापुर

यह भी पढ़ें- Republic day sale:ऑनलाइन ही नहीं ऑफलाइन भी पाएं धमाकेदार छूट, गैजेट से लेकर गाड़िया, इन स्टोर्स पर धांसू डील्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.