Reliance Jio Fiber Registration: जानें कैसे मिलेगा फ्री ब्रॉडबैंड कनेक्शन?
Reliance Jio Fiber Registration इस ब्रॉडबैंड सर्विस में यूजर्स 100 Mbps से लेकर 1 Gbps तक की स्पीड का लाभ उठा सकते हैं....
नई दिल्ली, टेक डेस्क।Reliance Jio Fiber सर्विस 5 सितंबर यानि आज देशभर में आधिकारिक तौर पर लॉन्च की जाएगी। इस सर्विस के तहत मिलने वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स में यूजर्स 100 Mbps से लेकर 1 Gbps तक की इंटरनेट स्पीड का लाभ उठा सकते है। इन प्लान्स की कीमत Rs 700 प्रति महीने से शुरू होकर Rs 10,000 प्रति महीना होगी। ब्रॉडबैंड सर्विस में आप फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
ये भी पढ़ें: Reliance Jio Fiber Commercial Roll Out: कनेक्शन लेने से पहले जान लें ये बातें
बता दें कि कंपनी द्वारा Reliance Jio Fiber की ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए 15 अगस्त से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो बता दें कि आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट jio.com पर जा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप Jio प्रीपेड या पोस्टपेड यूजर हैं तो आप अपने स्मार्टफोन में My Jio ऐप के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Reliance Jio Fiber Launching Today: 4K STB, ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन, 4K टीवी के बारे सबकुछ
ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय आपको सबसे पहले वहां अपनी लोकेशन सिलेक्ट करनी होगी, जिसके बाद आपका एड्रेस, नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसे जानकारियां मांगी जाएंगी। इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा। OTP को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरने के बाद आप Jio Fiber कनेक्शन इंस्टॉल कर सकेंगे।
Reliance Jio Fiber को देश के लगभग 1,600 शहरों में पहुंचाने का लक्ष्य है। फिलहाल ट्रायल के लिए यह सर्विस ट्रायल के तौर पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, हैदराबाद, सूरत, वड़ोदरा, चेन्नई, नोएडा, गाजियाबाद, भुवनेश्वर, वाराणसी, प्रयागराज, बेंगलुरु, आगरा, मेरठ, विशाखापत्तनम, लखनऊ, जमशेदपुर, हरिद्वार, गया, पटना और पोर्ट ब्लेयर में उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।