Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio True 5G: पूरे गुजरात को कवर करने वाला पहला ऑपरेटर बना जियो, सभी जिलों में शुरू हुई 5G सर्विस

    Reliance ने गुजरात के 33 जिला मुख्यालयों में अपनी 5G सेवा Jio True 5G शुरू कर दी है।जिसके बाद गुजरात अपने सभी जिला मुख्यालयों में 5G पाने वाला पहला राज्य बन गया है। बता दें कि कंपनी एक नई पहल के तहत गुजरात में 100 स्कूलों को डिजिटाइज भी करेगी।

    By Ankita PandeyEdited By: Updated: Fri, 25 Nov 2022 01:41 PM (IST)
    Hero Image
    Gujarat become the first state to get Jio True 5G in all 33 districts

    नई दिल्ली,टेक डेस्क। रिलायंस जियो ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात पहला राज्य बन गया है, जिसके सभी 33 जिला मुख्यालयों में 'True 5G' की सुविधा दी जा रही है । इसके साथ, Jio 'True 5G' अब भारत के 10 शहरों/क्षेत्रों में मौजूद है, जिसमें दिल्ली-NCR भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजुकेशन-फॉर-ऑल की करेंगे पहल

    बताया जा रहा है कि Jio गुजरात में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, उद्योग 4.0 और IoT क्षेत्रों में True 5G- संचालित पहलों की एक सीरीज शुरू करेगा और फिर इसे पूरे देश में विस्तारित करेगा। इसकी शुरुआत के तौर पर रिलायंस फाउंडेशन और जियो मिलकर 'एजुकेशन-फॉर-ऑल' नामक एक पहल के तहत गुजरात में 100 स्कूलों को डिजिटाइज करेंगे।

    यह भी पढ़ें - Reliance Jio launches 5G services in Pune: पुणे में शुरू हुई Reliance Jio की सर्विस, मिलेगी 1Gbps तक की स्पीड

    रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा कि गुजरात अब पहला राज्य है, जहां 100 प्रतिशत जिला मुख्यालय हमारे मजबूत True 5G नेटवर्क से जुड़े हैं। हम इस तकनीक की वास्तविक शक्ति का प्रदर्शन करना चाहते हैं और यह बताना चाहते हैं कि यह एक अरब लोगों के जीवन को कैसे प्रभावित कर सकती है।

    पुणे में भी मिल रही है सर्विस

    Jio ने पहले घोषणा की थी कि 'True 5G' अब पुणे में उपलब्ध होगा, जिसमें 1Gbps तक की स्पीड पर अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जाएगा। 23 नवंबर से, पुणे में Jio यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के असीमित डेटा का अनुभव करने के लिए Jio वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया जाएगा। बता दें कि पुणे बड़ी छात्र आबादी के साथ प्रमुख IT हब और ऑटोमोबाइल और मैन्युफेक्चरिंग केंद्रों के रूप में जाना जाता है। ऐसे में Jio True 5G को यहां लॉन्च करना शहर के लिए एक बड़ा गेम-चेंजर होगा। 

    दिल्ली-NCR में भी है सुविधा

    बीते हफ्ते Jio ने दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और अन्य प्रमुख लोकेशन में अपनी Jio True 5G सेवा शुरू की थी। जिसके बाद यह दिल्ली-NCR क्षेत्र में 5G सर्विस देने वाला एकमात्र ऑपरेटर बन गया।

    यह भी पढ़ें -Black Friday Sale 2022: Amazon इन डिवाइस पर दे रहा है भारी डिस्काउंट, यहां देखें ऑफर्स और डील