Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा Redmi Note 8T, ऑनलाइन लिस्टिंग से हुआ खुलासा

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Thu, 31 Oct 2019 05:58 PM (IST)

    Redmi Note 8T स्मार्टफोन को कंपनी एनएफसी फीचर के साथ जल्द ही ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर सकती है...

    18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा Redmi Note 8T, ऑनलाइन लिस्टिंग से हुआ खुलासा

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जल्द ही बाजार में T सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन Redmi Note 8T लॉन्च कर सकती है। इसे लेकर पिछले काफी समय लीक्स सामने आ रहे हैं। जिनके अनुसार कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi Note 8T में एनएफसी फीचर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन के कुछ और फीचर्स भी सामने आए हैं जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये Redmi Note 8 का ही अपग्रेड वर्जन हो सकता है। लेकिन कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर फोन की लॉन्च डेट या फीचर्स से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dealntech द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Redmi Note 8T स्मार्टफोन को NCC लिस्टिंग पर मॉडल नंबर M1908C3XG के साथ स्पॉट किया गया है। साथ ही जानकारी दी गई है कि यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। 

    पिछले दिनों इस स्मार्टफोन की लीक फोटो सामने आई थी, जिसमें फोन का डिजाइन स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। फोन के अन्य लीक फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है। फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 8T स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। 

    वहीं इस स्मार्टफोन में एनएफसी सपोर्ट के साथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट की भी सुविधा दी गई है। Redmi Note 8T को कंपनी Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर पर पेश कर सकती है। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें 3GB + 32GB, 4GB + 64GB और 4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल शामिल हैं। पिछले दिनों आई रिपोर्ट में फोन की कीमत का भी खुलासा किया गया था, जिसके मुताबिक 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 199 लगभग Rs 15,600 होगी।