Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी कीमत पर मिल रहा है Redmi का ये स्मार्टफोन, 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ है कई धांसू फीचर्स

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 30 Nov 2022 04:53 PM (IST)

    Xiaomi ने अपनी वेबसाइट पर ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू की है। इस सेल में कंपनी कई स्मार्टफोन और गैजेट पर भारी डिस्काउंट दे रही है। आज हम एक बजट स्मार्टफोन Redmi 10 की बात करेंगे जो इस साइट पर अपनी MRP से आधी कीमत पर मिल रहा है।

    Hero Image
    Redmi 10 is available at half of the actual price

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए ब्लैक फ्राइडे 2022 लेकर आई है। इस सेल में आप स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, टीवी जैसे दूसरे गैजेट्स पर भारी छूट पा सकते हैं। आज हम इसी सेल मे मिल रहे एक डिवाइस Redmi 10 की बात कर रहे हैं। इस डिवाइस को कंपनी आधी कीमत पर बेच रही है, तो आइये इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिल रहे हैं ये ऑफर्स

    इस सेल के दौरान कंपनी कई बेहतरीन डील्स के साथ कई बैंक ऑफर्स भी दे रही है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड और EMI पर इस फोन को खरीदने पर कस्टमर्स को 3,500 तक की तत्काल छूट दी जाएगी। इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड के साथ आपको फ्लैट 7.5% की तत्काल छूट या 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं अगर आफ बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड के साथ खरीदारी करते हैं तो आप 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट और10% की तत्काल छूट मिल सकती है।

    यह भी पढे़ें-आधार कार्ड से Voter iD को ऐसे करें लिंक , इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर मिनटों में हो जाएगा काम

    Redmi 10 के स्पेसिफिकेशंस

    Redmi 10 में 6.71-इंच HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 20.6:9 आस्पेक्ट रेशियोऔर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। हालांकि इसके डिस्प्ले को वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन दिया गया है, लेकिन इसमें कोई खास रिफ्रेश रेट नहीं मिलती है।

    प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 6GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा Redmi में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जो अब कैमरा सेटअट के हिस्से के रुप में दिखाई देता है।

    वहीं अगर कैमरा पार्ट को देखें तो इसमें पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा के साथ 2MP डेप्थ सेंसर भी दिया गया है।

    इस फोन में सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।इस फोन की सबसे खास बात इसकी बड़ी बैटरी है, फोन में आपको 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी भी दी गई है।

    Redmi 10 की कीमत

    इस स्मार्टफोन के 6GB+128GB स्टोरोज वेरिएंट की वास्तविक कीमत 16,999 रुपये है, जिसे आप 11,999 में खरीद सकते हैं। वहीं 4GB+64GB स्टोरेज की वास्तविक कीमत 14,999 रुपये है, जिसे आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप उपर बताएं गए बैंक ऑफर्स को लागू कर लेते हैं तो आपको 3,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल जाएगा। जिसके बाद इन फोन्स की कीमतों अपनी वास्तविक कीमतों से आधी हो जाएंगी। 

    यह  भी पढे़ें- WhatsApp पर मैसेज रिएक्शन नोटिफिकेशन को करना चाहते हैं डिसेबल, तो फॉलो करें ये स्टेप्स