Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधार कार्ड से Voter iD को ऐसे करें लिंक , इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर मिनटों में हो जाएगा काम

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 30 Nov 2022 02:22 PM (IST)

    आधार कार्ड या वोटर कार्ड हमारे सरकारी डॉक्यूमेंट्स में आते हैं जिनकी जरूरत हमें समय-समय पर पड़ती रहती है। इलेक्शन कमीशन ने हाल ही में आधार कार्ड से वोटर आईडी को लिंक करने की सुविधा देता है। आइये जानते हैं कि इससे सरकार को क्या फायदा है।

    Hero Image
    How to link Aadhar card with voter id

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आपके ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेल आदि आपके लिए बहुत जरूरी है। भारत में आधार कार्ड आपके पहचान पत्र होने के साथ-साथ आपको कई अन्य सरकारी सुविधाओं का अपयोग करने में मददगार होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्शन कमिशन ने कुछ महीनों पहले एक नई प्रक्रिया शुरू की थी, जिसकी मदद से आप अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। हालांकि ये प्रक्रिया अनिवार्य नहीं है, लेकिन जो यूजर्स ऐसा करना चाहते हैं, वो कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं।

    सरकार के लिए होगा मददगार

    आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने से सरकार को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि कहीं कोई व्यक्ति एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में या एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक बार वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड तो नहीं है।

    यह भी पढ़ें- पोस्ट के कैरेक्टर लिमिट को 280 से 1000 कर सकता है Twitter, Elon Musk की ‘टू डू लिस्ट’ का हिस्सा

    बता दें कि यह ड्राइव चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021 पारित करने के महीनों बाद शुरू किया गया है। जैसा कि हम पहले बता चुके है कि पोल पैनल ने इस प्रक्रिया को अनिवार्य नहीं किया है, लेकिन कमिशन अलग-अलग राज्यों इसके लिए एक ड्राइव चला रही है। पोल पैनल ने वोटरों की पहचान करने और मतदाता सूची में इनकी एंट्री सही है या नहीं इसके जांच करने के लिए इस प्रक्रिया को शुरू किया है।

    आधार कार्ड से वोटर आईडी को कैसे करें लिंक

    अगर आप अपने आधार कार्ड को अपने वोटर आईडी कार्ड से लिंक करना चाहते हैं तो आप यहां बताएं गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Voter Helpline App डाउनलोड करें।
    • इसके बाद ऐप्स को खोले और I Agree बटन पर टैप करके नेक्स्ट दबाएं।
    • फिर वोटर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर जाएं।

    • इसके बाद Electoral Authentication Form (Form 6B) को ओपन करें।
    • अब ‘Let’s Start' विकल्प पर टैप करें।
    • इसके बाद वो मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिसे आधार कार्ड से लिंक किया गया है और Send OTP को टैप करें।
    • अब ‘Yes I have voter ID’ऑप्शन को क्लिक करें फिर नेक्स्ट दबाएं।
    • इसके बाद वोटर आईडी नंबर डालें और स्टेट को चुनकर Fetch Details ऑप्शन पर टैप करें।
    • अब ‘Proceed’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • आखिर में अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर Done पर क्लिक करें ।

    यह भी पढ़ें- WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप ने पेश किया Forward Media With Caption फीचर, ऐसे करता है काम