Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme C53: 108MP पिक्सल कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन भारत में कल होगा लॉन्च, यहां जानें सभी डिटेल

    Realme C53 Launching on 19 july 2023 in india With 5000mAh battery and 108MP camera एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपका दिन बना सकती है। आपके पास Realme C53 की खरीदारी का मौका है। फोन को कल लॉन्च किया जा रहा है अर्ली बर्ड सेल में नए डिवाइस को अपना बनाया जा सकता है।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 18 Jul 2023 12:31 PM (IST)
    Hero Image
    Realme C53 Launching on 19 july 2023 in india With 5000mAh battery and 108MP camera

    नई दिल्ली, टेक डेस्क।  एक नया स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत महसूस हो रही है और बजट बहुत ज्यादा नहीं है तो ये खबर आपके दिन बना सकती है। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रियलमी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन Realme C53 लॉन्च करने जा रही है। रियलमी का नया स्मार्टफोन कल लॉन्च हो रहा है। फोन की लॉन्चिंग और डिवाइस की खूबियों को लेकर जानकारी दे रहे हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा दिखता है Realme C53 स्मार्टफोन

    दरअसल, रियलमी इस नए स्मार्टफोन को लेकर लंबे समय से टीजर जारी कर रही है। फोन का फर्स्ट लुक टीजर के साथ रिवील हो चुका है। Realme C53 स्मार्टफोन का डिजाइन Realme 9i जैसा दिखता है। 

    19 जुलाई यानी कल स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा रहा है। फोन की खरीदारी कल शाम 6-8बजे के बीच अर्ली  बर्ड सेल में की जा सकती है।

    कौन-सी खूबियों से लैस है Realme C53 स्मार्टफोन

    यूजर्स के लाया जा रहा नया स्मार्टफोन एक बड़ी बैटरी वाला डिवाइस होगा। फोन में 5000mAh की बैटरी और 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी दी जा रही है। बता दें, अपने इन नए स्मार्टफोन के साथ रियलमी एक एंड्रॉइड टैबलेट Realme Pad 2 को भी लॉन्च करेगी।

    रियलमी का ये नया स्मार्टफोन एक स्लिम डिजाइन के साथ आने वाला डिवाइस होगा। स्मार्टफोन के एक टीजर में जानकारी दी है कि फोन 7.99mm की थिकनेस के एक स्लिम मास्टरपीस होगा।

    इमोजी से जुड़े फीचर को किया जा सकता है पेश

    रियलमी ने नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले ही कुछ नए टीजर जारी किए हैं। नए टीजर में रियलमी में इमोजी के साथ Realme C53 को शोकेस किया है।

    ऐसे में माना जा सकता है कि कंपनी इमोजी को लेकर भी किसी खास फीचर को पेश कर सकती है।