Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme C53 और Pad 2 भारत में आज करेंगे एंट्री, यहां देखें लाइव लॉन्च इवेंट, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 19 Jul 2023 09:13 AM (IST)

    Realme C53 and Pad 2 Launching Today In India how to watch Realme launch event live रियलमी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए आज दो नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी अपने ग्राहकों को Realme C53 and Pad 2 को लॉन्च करने जा रही है। रियलमी के लॉन्चिंग इवेंट को लाइव देखा जा सकता है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इवेंट की जानकारियां दी गई हैं।

    Hero Image
    Realme C53 and Pad 2 Launching Today In India how to watch Realme launch event live

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रियलमी आज भारत में अपने दो नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रही है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए एंड्रॉइड टैबलेट Realme Pad 2 और एक नया स्मार्टफोन Realme C53 लॉन्च करने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर एक नया टैबलेट या स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस इवेंट को अपने फोन से ऑनलाइन देख सकते हैं। इस आर्टिकल में रियलमी के इवेंट को लेकर ही जानकारी दे रहे हैं-

    कितने बजे लॉन्च होंगे रियलमी के डिवाइस

    रियलमी अपने नए स्मार्टफोन RealmeC53 और टैबलेट Realme Pad 2 को 19 जुलाई यानी आज लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्चिंग का यह इवेंट दोपहर 12 बजे लाइव होगा। हालांकि, रियलमी के इस इवेंट को आप ऑनलाइन देख सकते हैं।

    कंपनी अपने इस इवेंट को तय समय पर अपने यू्ट्यूब चैनल पर लाइव करेगी। इसके अलावा, रियलमी का लॉन्चिंग इवेंट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लाइव किया जाएगा।

    रियलमी का लॉन्चिंग इवेंट कैसे देखें लाइव

    यूट्यूब

    • यूट्यूब पर लॉन्चिंग इवेंट देखने के लिए सबसे पहले फोन पर ऐप ओपन करना होगा।
    • यूट्यूब के सर्च बार पर realme टाइप कर सर्च करना होगा।
    • यहां आपको रियलमी इंडिया पर क्लिक करना होगा।
    • स्क्रॉल डाउन करने पर वीडियो और प्ले ऑल के सेक्शन में अपकमिंग इवेंट को देख सकेंगे।
    • यहां Notify Me पर क्लिक करना होगा।
    • नोटिफाई मी पर क्लिक करने के बाद जैसे ही इवेंट लाइव होगा आपके फोन पर इसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

    ऑफिशियल वेबसाइट

    • रिलयलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी इवेंट को देखा जा सकता है।
    • इसके लिए सबसे पहले अपने ब्राउजर की मदद से realme सर्च करना होगा।
    • यहां रियलमी इंडिया की वेबसाइट वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • होम पेज पर ही RealmeC53 लॉन्चिंग का टीजर नजर आएगा, इस पर क्लिक करना होगा।
    • यहां मेन पेज पर Notify Me पर क्लिक करना होगा। फोन नंबर की डिटेल्स शेयर करने के बाद इस इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं।
    • ठीक इसी तरह होम पेज पर Realme Pad 2 के पेज पर क्लिक करना होगा।
    • यहां भी मेन पेज पर Notify Me पर क्लिक कर फोन नंबर की डिटेल्स शेयर करने के बाद इस इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं।

    रियलमी के नए पैड और स्मार्टफोन की खूबियां

    नया स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो यह एक बड़ी बैटरी वाला डिवाइस होगा। फोन में 5000mAh की बैटरी और 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी दी जा रही है। रियलमी का ये नया स्मार्टफोन एक स्लिम डिजाइन के साथ आने वाला डिवाइस होगा। एंड्रॉइड टैबलेट Realme Pad 2 की बात करें तो टैबलेट को 120Hz डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है।

    120Hz डिस्प्ले के साथ रियलमी का यह डिवाइस सेगमेंट का पहला और पावर-पैक्ड परफोर्मेंस के साथ लाया जाने वाला टैबलेट होगा। कंपनी का दावा है कि नए एंड्रॉइड टैबलेट में एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।