Move to Jagran APP

Realme C2 की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू, मिल रहा ₹ 7,350 रुपये तक का ऑफर

अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो सेल से पहले Flipkart पर लॉगइन कर अपनी डिटेल्स फिल कर रख लें जिससे आप आसानी से चेकआउट कर पाएं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Fri, 31 May 2019 09:57 AM (IST)Updated: Fri, 31 May 2019 09:57 AM (IST)
Realme C2 की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू, मिल रहा ₹ 7,350 रुपये तक का ऑफर
Realme C2 की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू, मिल रहा ₹ 7,350 रुपये तक का ऑफर

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme C2 को भारत में लॉन्च हुए कुछ समय हो गया है लेकिन फिर भी इस फोन को फ्लैश सेल में ही उपलब्ध कराया जाता है। इस फोन की अगली सेल आज यानी शुक्रवार को आयोजित की जा रही है। यह सेल Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस दौरान यूजर्स फोन को कई ऑफर्स और डील्स के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो सेल से पहले Flipkart पर लॉगइन कर अपनी डिटेल्स फिल कर रख लें जिससे आप आसानी से चेकआउट कर पाएं।

loksabha election banner

Realme C2 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 5,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन को 7,350 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा No-Cost EMI और Axis बैंक बज क्रेडिट कर्ड यूजर्स को 5 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा।

Realme 3 Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी Realme 3 को खरीदना चाहते हैं तो क्लिक करें यहां

Realme C2 के फीचर्स: यह फोन ColorOS 6.0 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1560 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी समेत कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

Realme के दूसरे स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Realme 2 Pro और Realme U1 मिड रेंज के एक बेहतर स्मार्टफोन माने जाते हैं। इन दोनों मिड रेंज के स्मार्टफोन को यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

यह भी पढ़ें:

आपको भी है गेमिंग का शौक तो ये स्मार्टफोन्स बन सकते हैं आपकी पहली पसंद

खरीदना है नया स्मार्टफोन तो जून 2019 में लॉन्च होने वाले इन हैंडसेट्स पर डालें एक नजर

Detel ने मात्र Rs 3699 में लॉन्च किया LED टीवी, दे रहा Cricket World Cup 2019 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.