Move to Jagran APP

Detel ने मात्र Rs 3699 में लॉन्च किया LED टीवी, दे रहा Cricket World Cup 2019 ऑफर

Cricket World Cup 2019 के समय पर ही Detel ने बेहद सस्ता टीवी लॉन्च किया है। Detel के इस टीवी की कीमत Rs 3699 है।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 30 May 2019 06:41 PM (IST)Updated: Fri, 31 May 2019 09:19 AM (IST)
Detel ने मात्र Rs 3699 में लॉन्च किया LED टीवी, दे रहा Cricket World Cup 2019 ऑफर
Detel ने मात्र Rs 3699 में लॉन्च किया LED टीवी, दे रहा Cricket World Cup 2019 ऑफर

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Cricket World Cup 2019 के समय पर ही Detel ने बेहद सस्ता टीवी लॉन्च किया है। Detel के इस टीवी की कीमत Rs 3699 है। कंपनी का दावा है की यह भारत का सबसे सस्ता टीवी है। Detel D1 Star के नाम से लॉन्च हुआ यह टीवी अब भारत में सेल के लिए उपलब्ध है। Detel D1 Star को डिटेल स्मार्टफोन ऐप और B2BAdda वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

loksabha election banner

Detel D1 Star फीचर्स: 17 इंच के इस LED टीवी का रिजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। इसमें HDMI, USB औरVGA पोर्ट्स जैसे फंक्शन्स दिए गए हैं। टीवी की हर एक साइड पर दो स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें 10W और 5Wx2 स्पीकर्स मौजूद हैं। यह पहला सस्ता टीवी नहीं है जो कंपनी ने लॉन्च किया है। Detel ने Rs 3999 में भी सबसे सस्ता LCD टीवी लॉन्च किया था। किफायती टीवी लॉन्च करने से पहले कंपनी ने Rs 299 में सबसे सस्ता फीचर फोन भी लॉन्च किया था।

Detel ने पहले से मौजूद LED टीवी लाइनअप पर क्रिकेट वर्ल्ड कप ऑफर्स की घोषणा भी की है। कंपनी ने पाइन लैब्स के साथ टाई-अप किया है। इसके अंतर्गत क्रेडिट कार्ड होल्डर्स बिना डाउन पेमेंट के टीवी खरीद सकते हैं। कंपनी 6 महीने की इंटरेस्ट फ्री EMI भी ऑफर कर रही है। इसमें 35 प्रतिशत की डाउन पेमेंट करनी होगी। Detel LED टीवी LED पैनल के लिए 1 साल की वारंटी के साथ भी आते हैं।

OnePlus 7 Pro को Amazon से भी खरीदा जा सकता है। यहां आपको कई ऑफर्स भी मिल जाएंगे। Amazon से इस फोन को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

अगर आपको गेमिंग का शौक है तो आप Amazon से PS4 खरीद सकते हैं। यहां आपको कई अच्छी डील्स भी मिल जाएंगी। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

46MP कैमरा, 4000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ Meizu 16Xs लॉन्च

Samsung Galaxy M40 की इमेज आधिकारिक साइट पर हुई लिस्ट, 11 जून को हो सकता है लॉन्च

खरीदना है नया स्मार्टफोन तो जून 2019 में लॉन्च होने वाले इन हैंडसेट्स पर डालें एक नजर

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.