Realme C1 (2019) की तीसरी फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे Flipkart होगी शुरू, जानें लॉन्च ऑफर्स
Realme C1 (2019) की तीसरी फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने लेटेस्ट हैंडसेट Realme C1 (2019) की दो फ्लैश सेल पिछले हफ्ते आयोजित की थीं। अगर आप इस फोन को तब खरीदने से चूक गए थे तो आज आपके पास दूसरा मौका है। इस फोन की तीसरी फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी। इस बात की जानकारी कंपनी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मिली है। इस फोन के दोनों वेरिएंट्स यानी 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 3 जबी रैम/32 जीबी स्टोरेज को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme C1 (2019) की कीमत और लॉन्च ऑफर्स:
इस फोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,499 रुपये है। इसे डीप ब्लैक और ओशियन ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लॉन्च ऑफर्स के तहत एक्सिस बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड यूजर्स को 600 रुपये का इंस्टैंड डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन को 99 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme C1 (2019) के फीचर्स:
Realme C1 में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए Realme C1 (2019) में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।